Sunday, June 22, 2025

टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी से दुर्व्यवहार, नोएडा पुलिस ने मुख्य आरोपी दबोचा

- Advertisement -

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल प्लाजा पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ता टोल फ्री की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान टोल प्लाजा पर तैनात महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया. अब थाना दादरी पुलिस ने इस मामले में मुकदमें में नामित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल है.

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने अशांति फैलाने वाले तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, मौके से अन्य आरोपियों की फोटो-वीडियो पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था. वीडियो में महिलाकर्मियों के साथ कथित तौर पर अभद्रता की गई और उन्हें धक्का दिया गया.

क्या है पूरा मामला

 एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि लुहारली टोल प्लाजा पर कुछ लोग अपनी स्थानीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. धरने में बैठे हुए लोगों में से ही एक व्यक्ति द्वारा महिला टोल कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. थाना दादरी पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए, घटना के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, मुकदमें में नामित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अतिरिक्त थाना दादरी पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है. जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news