Sunday, November 16, 2025

होली के दिन दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कटे 7 हजार से अधिक चलान, 84 गश्ती दल थे सड़क पर तैनात

- Advertisement -

Delhi Holi Drink & Drive :  दिल्ली एनसीआर में इस समय ट्रैफिक पुलिस काफी एक्टिव है. 14 मार्च को देशभर में होली का जश्न मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाईं और होली खेली. हालांकि होली के दिन हादसों की भी खबरें सामने आईं. इसी बची होली के दिन ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया और लोगों के चालान काटे.

होली के जश्न के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. 14 मार्च को होली के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने राजधानी में कई बड़े इंतजाम किए थे.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 84 स्पेशल ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग टीमें और 40 ट्रैफिक और लोकल पुलिस की संयुक्त टीमें प्रमुख चौराहों और सड़कों पर तैनात की थीं.

Delhi Holi Drink & Drive : ड्रंकन ड्राइविंग और ट्रिपल राइडिंग
इन टीमों ने होली के दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सख्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती से निगरानी की और जिसे भी लापरवाही करते देखा उसका चालान किया. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग यानी नशे की हालत में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले करीब 1,213 लोगों का चालान काटा. ऐसे ही ट्रिपल राइडिंग (दोपहिया वाहन पर तीन लोग) में भी 573 चालान ट्रैफिक पुलिस ने किए.

एक दिन में करीब 7,230 चालान
यही नहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले करीब 2,376 बाइक सवारों का चालान किया. काली फिल्म लगी गाड़ियां यानी कारों के शीशों पर काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगाकर गाड़ी चलाने वाले 97 लोगों का चालान काटा. इसके अलावा बाकी अलग-अलग तरह के नियमों का उल्लंघन करने वाले 2,971 लोगों का चालान भी किया गया. होली के दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 7,230 चालान किए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news