दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई को 12 दिसंबर के लिए टाल दी है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत पहुंची थी. आज अदालत में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट पर बहस होनी थी.
#WATCH सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। pic.twitter.com/IJStdzdH7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022
जमानत पर है जैकलीन फर्नांडिस
15 नवंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि का एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जैकलीन फर्नांडिस को जमानत दे दी थी. कोर्ट ने इसके साथ ही जैकलीन के बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगाई है. जमानत की अर्जी पर सुनवाई के दौरान जैकलीन खुद कोर्ट में मौजूद थी.
ईडी ने जमानत का किया था विरोध
जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि जैकलीन जांच से बचने के लिए देश से भाग सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत का विरोध करते हुए दलील दी थी कि जैकलीन ने मौज-मस्ती के लिए 7.14 करोड़ रुपये उड़ाए है. उनके पास पर्याप्त पैसा है वो देश छोड़ के भाग सकती हैं.
जैकलीन पर क्या है आरोप?
जैकलीन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया था. इस मामले की जांच के दौरान ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस को अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया था. उनपर सुकेश से कई महंगे तोहफे लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन में कहा गया था कि वह ठगी के पैसे की लाभार्थी थीं. और वो ये जानती थी कि सुकेश क्या करता है.