Delhi School Bomb Threat : दिल्ली में 14 दिसंबर को पश्चिम विहार के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. 14 दिसंबर को जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली तब पुलिस ने जांच करना शुरु किया तो पता चला कि धमकी भरा ईमेल स्कूल के ही एक बच्चे ने भेजा था. मामला पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल का था.
Delhi School Bomb Threat : IP Adress के जरिये किया खुलासा
14 दिसंबर को स्कूल को सुबह करीब 6.12 बजे धमकी भरा ईमेल स्कूल को मिला था. पुलिस ने जब आईपी एड्रेस से पता करना शुरु किया तो पुलिस उस घर मे पहुंची जहां उसी स्कूल में पढ़ने वाला एक बच्चा रहा था. बच्चे की उम्र केवल 12 वर्ष है. पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया . बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसे छोड़ दिया गया. पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को उसके व्यवहार पर नजर रखने की चेतावनी दी है. पुलिस के मुताबिक इस इमेल का इससे पहले दिल्ली के बड़े स्कूलों को भेजे गये धमकी भरे ईमेल से कोई संबंध नहीं है.
स्कूल को भेजे गये ईमेल में क्या लिखा था ?
पश्चिम विहार स्कूल को भेजे गये इमेल में लिखा था कि आपको सूचित कर रहे है कि आपके स्कूल में विस्फोटक सामग्री लगाई जा चुकी है. हम जानते हैं कि अपके स्कूल में आने वाले बच्चों के बैग की नियमित जांच नहीं होती है. हम आपके स्कूल को 13-14 दिसंबर को बम से उड़ा देंगे.
शनिवार को कई स्कूलों को मिली धमकी
पिछले एक सप्ताह में ये तीसरा मौका था जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 बड़े स्कूलों को इमेल भेजकर बम होने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने 30 हजार डॉलर मांगे थे लेकिन जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.
फिर 14 दिसंबवर शनिवार को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशल स्कूल को सुबह 6.12 बजे धमकी भरा मेल मिला. जिसमें 30 स्कूलों को उड़ाने की बात कही गई थी. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के आईपी एड्रेस से भेजे गये इमेल के कारण माता पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है लेकिन दूसरे मामलों में जांच जारी है.