दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर बवाल मच गया है. वायरल वीडियो दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर नमाज अता कर रहे हैं. कुछ पुलिसकर्मी आते हैं और उन्हें वहां से हटाने के कोशिश करने लगते हैं. उन्हें हटाने की कोशिश करने के दौरान Delhi Police का जवान नमाजियों के साथ अभद्रता करने लगता है. सजदे में झुके हुए लोगों को लात मार कर हटाता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस घटना के सामने आते ही भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिसकर्मियो के इस हरकत का विरोध करन लगे.लोगों और पुलिसवालो के बीच बहदस होती रही और लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे.
Delhi Police का वीडियो सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने X पर शेयर किया
घटन के तुरंत बाद खबर फैल गई. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए X पर लिखा “नमाज पढते हुए व्यक्ति को लात मारती ये @delhipolice का जवान शायद इंसानियत की बुनियादी उसूल को भी नहीं समझता, ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये.”
ये भी पढ़िये :- Sudha Murty: इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामांकित; प्रधानमंत्री बोले-“नारी शक्ति का प्रमाण”
दिल्ली पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई, पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी होता देखआस पास के लोग भड़क गये और पुलिस के साथ झड़प भी हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियो को घेर भी लिया. दिल्ली पुलिस नार्थ जिले के डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. डीसीपी नार्थ ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है . डीसीपी मीणा ने लोगों के आश्वस्त किया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.