Delhi NCR Rain Alert : दिल्ली और एनसीआर में रविवार की शाम तेज बारिश हुई है और अभी भी बादल घिरे हुए हैं. तेज बारिश के कारण जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई है. घंटो तक वाहन जाम में फंसे रहे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली में ही कम से कम 50 जगहों पर जल जमाव की शिकायत आ गई . दिल्ली के लोग सोशल मीडिया पर अपने अपने इलाकों के हाल बता रहे हैं. रोहिणी में एक पार्क में पानी भर जाने के कारण गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई . कुछ घंटों की बारिश ने राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है. इस बीच अब मौसम विभाग ने दिल्ली और दिल्ली से लगे एनसीआर यानी नोयडा , गुरुग्राम, फरीदाबाद गाजियाबाद के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आरेंज एलर्ट जारी किया है.
Rainfall Warning : Haryana, Chandigarh & Delhi 11th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 11th अगस्त 2024 को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Haryana #Chandigarh #Delhi@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/WZa2XnDZSy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 11, 2024
Delhi NCR Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली औऱ एनसीआर के इलाकों में अगले 12 घटों में मध्यम से लेकर भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग(IMD) का अनुमान है है कि दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को भी ज्यादातर इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है.इसके लिए मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रफ्तार से हवा चल सकती है . 14 और 15 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने जारी किया है एडवायजरी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के इलाके में आने वाले 7 दिन में रुक रुक कर पूरे हफ्ते बारिश होगी.मौसम विभाग ने दिल्ली और आस पास रहने वाले लोगों के लिए एडवाजरी भी जारी की है कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें . दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए अतिरक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.