Saturday, September 30, 2023

10 साल के रहमान की हत्या, 4 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कानपुर में एक दस साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिरौती की मांग नहीं मानने पर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को गंगा में डुबोकर मार दिया. कैंट निवासी रहमान सोमवार से लापता था. परिजनों ने उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला. मंगलवार सुबह रहमान के पिता के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया, उन्होंने रहमान के बदले 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन इससे पहले की पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचती रहमान अपनी जान से हाथ धो बैठा था. वैसे अब पुलिस ने रहमान के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
कैसे पकड़े गए अपहरणकर्ता
दस साल के मासूम बच्चे रहमान के पिता पल्लेदार हैं. पिता के पुलिस को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने मामले की तफतीश शुरु कर दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नंबर की डिटेल निकाली और आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गांव के ही अमित मिश्रा, तेज कुमार, आमिल और समीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि चारों ने अपहरण करने और रहमान को गंगा में डुबोकर मारने का जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि फिरौती नहीं मिलने की वजह से उन्होंने बच्चे को गंगा में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बच्चे के शव की तलाश जारी है.

Latest news

Related news