Friday, March 14, 2025

गवर्नर CP Radhakrishnan सियासी घमासान के बीच पहुंचे चेन्नई, कहा जो गलत करेगा उसे भुगतना पड़ेगा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ईडी ने सातवां और आखिरी समन भेजा. जिसके बाद से झारखंड की राजनीति में घमासान मचा हुआ है.इन सब के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन CP Radhakrishnan शाम की फ्लाइट से चेन्नई रवाना हो गए हैं. उनके लौटने का अभी तक तय नहीं हुआ है. सीपी राधाकृष्णन कब रांची लौटेंगे ये फिलहाल किसी को नही पता. हेमंत सोरेन को भेजे गए समन के बाद राज्यपाल के चेन्नई दौरे की वजह से चर्चाओं और कयासों का बाजार गर्म हो गया है.राज्य में जिस तरह की राजनीतिक परिस्थिति उभरी है, उसकी एक कड़ी राजभवन से जुड़ी हुई है.

CP Radhakrishnan गए चेन्नई दौरे पर

राजनीति के ताज़ा हालात के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज की शाम अपने आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक बुलाई है.इस मीटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहें है की मुख्यमंत्री संभावित परिस्थितियों से निपटने की तैयारी में जुटे हैं. मीटिंग से पहले 1 जनवरी को जैसे ही यह बात सामने आई कि सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया है और उसे स्पीकर मंजूर कर चुके हैं.इसी घोषणा के बाद राज्यपाल राधाकृष्णन के चेन्नई दौरे का भी शेड्यूल तय हो गया.

जो गलत करेगा उसे भुगतना पड़ेगा

राज्यपाल ने कहा कि वे हमेशा यह कहते रहे हैं कि जो गलत करेगा, उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. यह पूछे जाने
पर कि राजभवन की नजर वर्तमान हालात पर है. राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की नजर सिर्फ राज्य की कानून-व्यवस्था पर है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह बद से बदतर हो रही है, जो चिंता का विषय है.राजभवन में आज युवा संगम कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दावेदारी पेश करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाएं तो हैं लेकिन पुख्ता तौर पर ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि मैं पहले भी कह चुका हूं जिसने भी कुछ गलत किया है, उसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल राजभवन की नजर विधि व्यवस्था पर है और इस बात से तकलीफ है कि यहां की विधि व्यवस्था चरमरा रही है.

राम मंदिर के लिए अयोध्या जाऊंगा

अयोध्या में आयोजित समारोह में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित समारोह लोगों के लिए है. वह वहां जाकर प्रेरणा लें. राज्यपाल का अपना प्रोटोकॉल होता है. निश्चित रूप से मैं शायद उस दिन या उसके बाद अयोध्या जाऊंगा.इसका निर्णय भारत की राष्ट्रपति करेंगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news