Tuesday, March 11, 2025

Hatras Case: हाथरस कांड में तीन आरोपियों के बरी होने पर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- हत्याकांड में गैंगरेप के सबूत नहीं मिले

हाथरस हत्याकांड (Hatras Case) में तीन आरोपियों के बरी होने के बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी का कहना है कि राजनीति चमकाने के चक्कर में कांग्रेस नेताओं ने हत्या को गैंगरेप साबित करने की पूरी कोशिश की.

अमित मालविय ने लगाए राहुल-प्रियंका पर आरोप

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हाथरस कांड पर एक ट्वीट कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी औ महासचिव प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी राजनीति के चक्कर में हत्याकांड (Hatras Case) को गैंगरेप बनाने की कोशिश की. अमित मालविय ने ट्वीट कर कहा, “कोर्ट ने कहा कि हाथरस हत्याकांड में गैंगरेप होने के सबूत नहीं. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने राजनीति के लिए एक हत्या के मामले को गैंगरेप साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शर्मनाक.

हाथरस कांड (Hatras Case) में अदालत ने क्या फैसला दिया

तो आपको बता दें हाथसर कांड में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने एक आरोपी को लड़की की हत्या के मामले में दोषी मान उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. इसके साथ ही बाकी 3 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया. कोर्ट ने इस मामले को हत्याकांड माना लेकिन गैंगरेप के सबूत नहीं मिलने की भी बात कही.

क्यों चर्चा में आया था हाथरस कांड (Hatras Case)

हाथरस कांड में चर्चा में आने की वजह लड़की के साथ हुए गैंग रेप से ज्यादा पुलिस की रवैये को लेकर हुई थी. पुलिस ने पीड़िता का शव जिस तरह रातों रात परिवार वालों की मर्जी के बिना जलवा दिया था उसको लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे. क्योंकि पीड़िता छोटी जाति की थी और आरोपी ऊंची जाती के तो कहा जा रहा था कि पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news