लखनऊ:कोरोना संक्रमण एक बार फिर से घातक होने लगा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से एक महिला Corona infected woman की मौत हो गई है. संक्रमित महिला लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती थी्. महिला किडनी समेत कई बीमारियों से ग्रसित थी. लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. लोगों को अपनी और से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Corona infected woman केरल से आई थी वापिस
किडनी, डायबिटीज, हायपरटेंशन के साथ ही कई अन्य बीमारियों से ग्रसित महिला को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. 63 वर्षीय महिला पिछले दिनों केरल के त्रिवेंद्रम से वापस आई थी. वह लखनऊ के मोहनलालगंज में रहती थी. महिला के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. बुधवार को महिला की मौत हो गई. जिस से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मोहनलालगंज के निगोहां निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. महिला अपने पति और बच्चों के साथ केरल घूमने गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही विभाग ने परिवार के 11 लोगों की एंटीजेन जांच कराई. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. परिवार वालों को किसी भी तरह के खांसी जुखाम के लक्षण नही है. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग ओर बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने की सलाह दी गई है
क्या बोले स्वास्थ्य विभाग के अफसर?
लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि महिला का पीजीआई में इलाज चल रहा था. जांच में कोरोना संक्रमित मिली थी. इसके बाद उसका इलाज किया जा रहा था. यह महिला तीसरे स्तर की किडनी की समस्या थी. डायबिटीज व हायपरटेंशन के साथ ही गंभीर रूप से सेप्सिस, रेस्पिरेटरी फेल्योर तथा कोविड निमोनिया की समस्या भी हुई. इसके चलते उनका निधन हो गया. सीएमओ का कहना है कि कोरोना के लिए अस्पताल अलर्ट पर हैं. स्वास्थ्य विभाग की 29 रैपिड रिस्पांस टीमें शहर में काम कर रही हैं. लखनऊ में मार्च 2020 से अब तक 309474 कोविड के मरीज मिल चुके हैं. इनमें 2706 की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Cold wave के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों का टाइम बदला, जाने अब कितने…