कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन की वजह से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. ये तय नहीं है कि यात्रा कब शुरु होगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यात्रा को संतोष सिंह (Congress MP Santokh Singh) के अंतिम संस्कार के बाद ही शुरु किया जाएगा. आपको बता दें संतोष सिंह जालंधर से कांग्रेस सांसद थे और फिलहाल पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक हुआ. उन्हें लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस ख़बर के मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपनी जालंधर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेस को भी स्थगित कर दिया. रविवार 15 जनवरी को जालंधर में होने वाली राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब 17 जनवरी को होशियारपुर में होगी.
संतोष सिंह के निधन पर नेताओं ने जताया दुख
संतोष सिंह के निधन पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी समेत लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने दुख जताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संतोख सिंह चौधरी (Congress MP Santokh Singh) के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “हमारे सांसद श्री संतोख चौधरी के असामयिक निधन के समाचार से चकित और दुखी हूं. उनका जाना पार्टी को संगठन के लिए बड़ा झटका है. दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
ये भी पढ़ें- Budget Session: 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, मोदी…
राहुल गांधी ने भी जताया दुख जताया, कहा-वो कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी (Congress MP Santokh Singh) के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ” श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं. वो ज़मीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया. शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ”
श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं।
वो ज़मीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया।
शोकसंतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/1osKsVMugp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2023
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जताया दुख
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी कांग्रेस सांसद (Congress MP Santokh Singh) के निधन पर दुख जताया है. स्पीकर ने लिखा, ” जालंधर से लोकसभा सांसद श्री संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे. सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दुख जाहिर जताया. मान ने ट्वीट में लिखा ‘मुझे उनके निधन पर गहरा दुख हुआ है. भगवान, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें’.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जताया दुख
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी संतोख सिंह चौधरी (Congress MP Santokh Singh) के निधन पर शोक जताया “आज दिल का दौरा पड़ने से सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके पूरे परिवार के साथ हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें.”
रविवार को अंतिम संस्कार
कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि “उनका अंतिम संस्कार कल उनके गांव में होगा. राहुल गांधी को जैसे ही पता चला उन्होंने यात्रा बंद की और जहां उनको दोपहर में रुकना था वे वहां चले गए थे. यह दुखद घटना है और उनके परिवार के साथ सहानुभूति है.”