बिहार में नीतीश कुमार का पाला बदलकर महागठबंधन के साथ सत्ता में काबिज़ होने के बाद हुए दूसरे उपचुनाव कुढ़नी में महागठबंधन को हार का करारा तमाचा झेलना पड़ा. ऐसे में अब जहाँ एक तरफ कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. तो वहीं दूसरी तरफ RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कुढ़नी के जीत को धन बल का करार दिया है. लेकिन इस सबके के बीच नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.
बिहार के कुढ़नी सहित गुजरात जीत पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है, लेकिन हिमाचल और यूपी विधानसभा चुनाव की जीत पर शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं हटे हैं.
नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए यूपी की जीत की बधाई व शुभकामना सपा के मुखिया अखिलेश यादव को दी और साथ ही यूपी के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार डिंपल यादव को बधाई दी है.
वहीं नीतीश कुमार ने हिमाचल विधानसभा आम चुनाव में बहुमत हासिल करने पर कांग्रेस पार्टी को भी बधाई व शुभकामना दी है. यहाँ सबसे बड़ा सवाल ये है कि यूपी व हिमाचल जीत पर बधाई देते हुए क्या गुजरात व कुढ़नी जीत पर कन्नी काट गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ?….