रांची : Cong Godda candidate changed लोकसभा चुनाव 2024 के बाकी के चरणों के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमें आंध्र प्रदेश की 9 और झारखंड की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. झारखंड के गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार दीपिका पांडेय की जगह पर प्रदीप यादव के नाम का ऐलान किया है.
Cong Godda candidate changed दीपिका पांडेय का टिकट कटा
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए आंध्र प्रदेश और झारखंड के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/GxnMtoKAkH
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद बदले गये उम्मीदवार
दरअसल गोड्डा लोकसभा सीट पर महगामा की विधायक दीपिका पांडे को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से ही विरोध हो रहा था. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि यहां से अगड़ी जाति से आने वाली दीपिका पांडेय की जगह पर किसी ओबीसी उम्मीदवार को उतारा जाये. कर्यकर्ता लगातार यहां से प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग पर अड़े थे.यहां तक कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ही वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुतला जलाया था. अब कांग्रेस ने कार्यकर्तओं की लगातार मांग के बाद प्रदीप यादव को गोड्डा सीट से उम्मीदवार बन कर उतार दिया है. अब गोड्डा में मुकाबला प्रदीप यादव और बीजेपी उम्मदीवार निशिकांत दूबे के बीच होगा.
कौन हैं प्रदीप यादव ?
प्रदीप यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रुप मे की थी. सबसे पहले बीजेपी में शामिल हुए. 2007 में बीजेपी छोड़ दिया और झारखंड विकास मोर्चा (JVM) में शामिल हो गये. साल 2019 का लोकसभा चुनाव जेवएम के टिकट पर लड़ा .फिर जेवीएम का भाजपा मे विलय हो गया . जेवीएम का भाजपा में विलय होने के बाद प्रदीप यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. प्रदीप यादव गोड्डा के पोरैयाहाट के रहने वाले हैं. प्रदीप यादव 2 बार झारखंड में राज्य मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. बाबूलाल मरांडी के शासन काल में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं.इससे पहले भाजपा के सदस्य को तौर पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया किया है.
रांची से सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्वनी सहाय को टिकट
कांग्रेस ने रांची लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबधकांत सहाय की बेटी यशस्वनी को रांची से टिकट दिया है. सशस्वनी सहाय का मुकाबला बीजेपी के संजय सेठ से होगा. झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 4थे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में होगा.