उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आजकल चुनाव प्रचार में बहुत व्यस्त हैं. सीएम का एक पैर उत्तर प्रदेश में है तो एक गुजरात में. गुजरात में वो बीजेपी के स्टार प्रचारक है और एक दिन में तीन-तीन चार-चार रैलियां कर रहे है. वहीं उनके अपने राज्य यूपी में भी चुनाव है. यहां रामपुर और मैनपुरी सीट बीजेपी के लिए बहुत खास है इसलिए बीच बीच में सीएम यहां भी चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं.
शनिवार को गुजरात के की योगी ने जनसभा
अहमदाबाद के धोलका विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज भारत आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद से मुक्त हो गया है. ये भारत की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा का प्रमाण है. सुरक्षित भारत का नया मॉडल दुनिया के सामने पेश किया गया है.”
वही, खंभात में आयोजित एक जनसभा में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 20 वर्षों में गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज गुजरात विकास और समृद्धि की नई कहानी लिख रहा है। PM मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ और भारत एक सुरक्षित भारत के रूप में खड़ा हुआ है.”
गुजरात में बताया यूपी कांग्रेस का हाल
गुजरात के महुधा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि यूपी में राम नाम सत्य कहने लायक विधायक भी नहीं बचे. योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 403 में से मात्र 2 सीट मिले हैं। राम नाम सत्य है के लिए 4 लोग चाहिए होते हैं पर कांग्रेस को 4 भी नहीं मिले। आम आदमी पार्टी को तो एक भी सीट नहीं मिली.”