मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतरत्न बाबा भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में उनकी 66 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाबा आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई.
CM योगी ने ट्वीट में भारत के संविधान रचेता कहे जाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर को सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ बताया.
बोधिसत्व, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब के योगदानों से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/Ck0uyUfSIk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2022
पुष्पांजलि के बाद बाबा साहेब को याद करते हुए कई बातों से सभा को सुशोभित किया . इस दौरान उन्होंने कहा दुनिया में स्वतंत्रता, समानता, न्याय व बन्धुता की जब भी बात होगी, तब हर बार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा डॉ0 आंबेडकर के व्यक्तित्व से आज सभी लोग प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं, उन्होंने अपने जीवन को दबे, कुचले व वंचित तबके के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश-विदेश में बाबा आंबेडकर से जुड़े पांच स्थलों को ‘पंच-तीर्थ’ के रूप में स्थापित किया. ये तमाम बातें इस ओर इशारा करती है कि किस तरह बाबा आंबेडकर के सिद्धांतों को केंद्र सरकार पूरी दुनिया में फैलाने का काम कर रही है .