CM In Bastar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गुरुवार को जगदलपुर के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां “जिला स्तरीय महिला सम्मेलन” में शिरकत की और महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी की. एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान का भी हिस्सा बने. इसके बाद मुख्यमंत्री महारानी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए
महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी की
जगदलपुर में “जिला स्तरीय महिला सम्मेलन” में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट लिख बताया, “बस्तर के विकास के लिए संकल्पित है हमारी सरकार आज बस्तर जिले के प्रवास के दौरान राजस्व कार्यालय परिसर में निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा का लोकार्पण किया. इसके साथ ही बुरगुम, लोहण्डीगुड़ा थाना एवं नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार कार्य का भी लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, सांसद बस्तर महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव सहित अन्य क्षेत्रीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.”
बस्तर के विकास के लिए संकल्पित है हमारी सरकार
आज बस्तर जिले के प्रवास के दौरान राजस्व कार्यालय परिसर में निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बुरगुम, लोहण्डीगुड़ा थाना एवं नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का… pic.twitter.com/Yf5R8w4S98
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 1, 2024
महारानी अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोईघर और औषधि केंद्र का शुभारंभ किया
इसके बाद सीएम विष्णु देव साय जगदलपुर जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) पहुंचे. यहां उन्होंने परिसर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण एवं महारानी अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया. 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित मॉड्यूलर किचन एवं सामग्री युक्त रसोईघर का निर्माण डीएमएफटी मद से किया गया है. रसोईघर का संचालन मां दन्तेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही महारानी अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया. जनऔषधि केंद्र संचालक से केंद्र में उपलब्ध दवाइयों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है.