गोपालगंज
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उप चुनावों के बीच बीजेपी के प्रचार में उतरे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें जो बात पहले से पता थी,वो अब खुल कर सामने आ गई है. जिसे बच्चा समझ कर उन्होंने आगे बढ़ाया वो बीजेपी के साथ नजर आ रहा है.
सीएम नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने जवाब दिया
सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अब चिराग पासवान ने पलट कर जवाब दिया है.गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी के समर्थन में पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने से वार कीजिये, पीठ पीछे वार करना आपको शोभा नहीं देता है.
मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोपालगंज की सभा में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जम कर हमला किया. लगभग आधे घंटे के भाषण में चिराग लगातार सीएम नीतीश कुमार पर वार करते रहे. कहा -आपको जितना वार करना है कर लीजिये, मैं सीना ताने सामने खड़ा हूं.आप मेरे सीने पर वार कीजिये. चिराग ने नीतीश कुमार को घेरने के लिए उन सभी टिप्पणियों का जिक्र किया जो नीतीश कुमार अपने बयानों में कहते रहे हैं.चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से कहा मैंने कभी भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की,जब भी मिले पांव छूकर प्रणाम किया लेकिन उन्होंने मेरे पिता के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोली.मुझे पीठ पीछे क्या कुछ बोलते हैं किसी से छुपा नहीं है.
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें सीएम ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के बारे में टिप्पणी की थी कि दिल्ली जाकर दूसरी शादी कर ली. चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश मेरे पिता की मौत के बाद उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बिहार सीएम नीतीश कुमार के “बच्चा ’ बयान पर चिराग पासवान का बयान-मेरे संस्कार ऐसे नहीं हो जो अमर्यादित टिप्पणी करुं.जवाब बिहार की जनता देगी #Bihar #ChiragPaswan pic.twitter.com/06UEb6q8Zj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 2, 2022