Sunday, September 8, 2024

Chirag abuse case: NDA की महिला नेता पहुंची निर्वाचन आयोग, तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR करने की रखी मांग.

जमुई की तेजस्वी यादव की सभा में लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान को गाली देने वाले वीडियो Chirag abuse case पर सियासत गरमा गई है. चिराग पासवान की बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस और गुरुवार सुबह तेजस्वी यादव की सफाई के बाद अब बीजेपी इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने में लगी है. बीजेपी ने पहले इसे दलितों का अपमान बताया और अब एनडीए महिला संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में चुनाव आयोग से मुलाकात की है.

बीजेपी के नेतृत्व में महिला प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग

तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान को गाली देने के मामले में एनडीए के सभी महिला नेता बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी के नेतृत्व में बिहार निर्वाचन आयोग शिकायत देने पहुंची. महिला प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ही तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR की जाए. उनका कहना है कि चुनावों में महिलाओं का अपमान नहीं होना चाहिए.

तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की रखी मांग

महिला प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी का आरोप है कि तेजस्वी यादव के मंच के सामने ये हुआ. उनके नेताओं ने किया इसलिए तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए

आपको बता दें, इससे पहले गुरुवार सुबह चिराग पासवान को तेजस्वी यादव की सभा में गाली देने का वीडियो बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए इसे दलितों का अपमान बताया. इसके साथ ही बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री ने भी इस मामले को पर बयान दिया और इसे अशोभनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तो इस मामले में गाली देने वाले पर कार्रवाई करने तक की बात कही.

ये भी पढ़ें-Brij Bhushan: अब भी है टिकट मिलने की उम्मीद,बोले-होइए वही जो राम रची राखा, यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने आदेश रखा सुरक्षित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news