Thursday, March 13, 2025

मुख्यमंत्री के आदेश की नहीं है वैल्यू, CM NITISH KUMAR के सामने ही फरियादी ने जनता दरबार की पोल खोल दी

पटना : करीब डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NITISH KUMAR का जनता दरबार लगा. फरियादियों की शिकायत सुनी गई. समाधान यात्रा और बजट सत्र के कारण लंबे समय से जनता दरबार स्थगित था.

फरियादी ने खोली पोल

जनता दरबार में एक फरियादी ने जनता दरबार JANTA DARBAR की पोल खोल दी.बगहा से आए फरियादी ने कहा कि आपका आदेश भी कोई नहीं मानता है. 2021 में हम आपके जनता दरबार में आए थे. आपने आदेश दिया. इसके बाद भी बगहा के एक कॉलेज का प्राचार्य और यूनिवर्सिटी का वीसी नहीं सुन रहा है.

सीएम नीतीश ने पूछा कब आए थे

इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा आप जनता दरबार में आये थे ? इस पर फरियादी ने कहा कि हां 2021 में आए थे.  फरियादी ने कहा कि आपके आदेश का पालन नहीं हुआ. यह सुनकर सीएम नीतीश परेशान हो गए. इसके बाद अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की तरफ देखा तो वे मोबाईल पर कुछ देख रहे थे. बस क्या था खीझते हुए कहा कि आप मोबाईल् देखते रहते हैं. जरा इधर भी देख लीजिए. हड़काने के बाद दीपक कुमार  DEEPAK KUMAR मुख्यमंत्री के पास आये. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि यह 2021 में आये थे. देखिए इस मामले को.

अनुकंपा पर नौकरी के लिए नौ साल से चक्कर लगा रही हूं

भोजपुर से आई एक महिला ने शिकायत की. महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे नौ सालों से अनुकंपा पर नौकरी के लिए भटक रही है. संबंधित अधिकारी उसे दौड़ा रहे हैं लेकिन काम नहीं कर रहे हैं. शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर से एक महिला आई है. आरोप है कि महाविद्यालय में कार्यरत्त उनके पति की मौत हो गई है. अनुकंपा पर नौकरी अब तक नहीं मिली है. आप इसे देखिए.

शिक्षा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही

सीएम नीतीश के जनता दरबार में कई लड़कियों की शिकायत आई। मुजफ्फरपुर से आई एक छात्रा की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया. सीएम नीतीश ने कहा कि ये लड़की को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. यह 2018 में पास की है, अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. आखिर हो क्या रहा है.

आखिर ये चल क्या रहा है

इसके बाद सीएम नीतीश ने अपने प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ को बुलाया. कहा कि क्या हो गया है भाई..? तीन केस आ गया, प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रहा. समाधान यात्रा में हमने कह दिया था कि इस तरह की शिकायत अब नहीं आनी चाहिए। आखिर क्या दिक्कत है?  यह सब देखिए

शिक्षा विभाग की शिकायत

आज के जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी संख्या में शिकायतें मुख्यमंत्री के समक्ष आई। कई ऐसे मामले आए जिसे सुनकर मुख्यमंत्री चौंक गए और सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगा दिया और तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news