रांची: लोकसभा चुनाव और 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान न्याय महारैली को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री Champai Soren राज्य का दौरा कर रहे हैं और राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्च(JMM) के कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहे हैं. सरायकेला में बूथ कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने चुनाव में जीत को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया.
CM Champai Soren ने कार्यकर्ताओं से सरकार के कार्यकालापों का लिया फीडबैक
चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों का भी मुख्यमंत्री चंपई सोरने ने कार्यकर्ताओं से सरकार के कार्यकालापों का फीडबैक लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए राज्य के सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री आगामी 16 अप्रैल को भी सरायकेला में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री ने गम्हरिया के पिंडराबेड़ा में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी.
ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra launch : संकल्प पत्र के रुप में मोदी की गारंटी, तीन करोड़ नये घर, रसोई गैस सस्ती ….
दूसरी ओर कल्पना सोरेन से हजारीबाग के कांग्रेसी उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल हजारीबाग सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर बन रही रणनीति पर चर्चा की. कल्पना सोरेन ने जेपी पटेल को जेएमएम कार्यकर्ताओं के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि हर लोकसभा सीट पर गठबंधन के सभी दल मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द गठबंधन दलों का साझा कार्यक्रम तय किया जाएगा. 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान न्याय महारैली को गठबंधन दल के कार्यकर्ता मिलकर सफल और एतिहासिक बनाऐंगे.