दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो-शोरों पर है. ऐसे में सुरक्षा कारणों को मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़मान करना शुरू कर दिया है. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश में कहा है कि राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए ड्रोन समेत कई चीजों पर लगाया प्रतिबंध लगाया गया गया है .

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या भारत विरोधी आतंकवादी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के माध्यम से सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, इसलिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये प्रतिबंध लगाया है.

ये प्रतिबंध 22 जुलाई से 16 अगस्त तक लागू रहेगा. जिसमें पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा-जंपिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बता दें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे और पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर रहती है. बता दें कि पिछले साल भी सुरक्षा कारणों से ऐसी ही रोक लगाई गई थी. जिसमें दिल्ली के तत्कालीन पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 16 अगस्त तक 32 दिनों के लिए दिल्ली के ऊपर हवाई वाहनों की उड़ान पर रोक लगा दी थी. जो भी इस आदेश का उलंघन करता पाया गया उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड दिया जाएगा .

वहीं पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश वासियों से घरों में राष्ट्रध्वज फहराने की अपील की है.