पिछले कुछ वक्त में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन मोड में है. जगह जगह छापा मार कर बड़े बड़े घोटालेबाज़ों का पर्दाफाश कर रही है. फिर बात चाहे यूपी के इत्र कारोबारी की हो या फिर किसी बड़े अफसर. इस बीच ताज़ा मामला कोलकाता से जहाँ टीचर भर्ती घोटाले में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से हुई है. वहीं पार्थ चटर्जी के साथ उनके ख़ास अर्पिता मुखर्जी पर भी कानून का शिकंजा कसा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी ने 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं.

Teacher recruitment scam: ED arrests Partha Chatterjee | Deccan Herald

बता दें अर्पिता के घर जब ED ने छापा मारा था तो 500 और 2000 के ढ़ेरों नोट मिले. जिन्हें देख अधिकारी भी हैरान रह गए . नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ गई . ईडी ने ये छापेमारी एसएससी भर्ती घोटाले में की है. पार्थ चटर्जी पर संगीन आरोप है कि जब वो शिक्षा मंत्री थे तब उनके कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हुआ था.


कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर इन मामलों की जांच CBI कर रही है. मुकदमा दर्ज होने के बाद ED ने ये एक्शन लिया. जिसमें एक साथ 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिन जगहों पर छापामापी की गई उसमें मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके करिबी अर्पिता मुखर्जी के अलावा टीएमसी के पूर्व मंत्री परेश अधिकारी और विधायक मानिक भट्टाचार्य भी शामिल हैं.

कार्रवाई में कई बड़े खुलासे होने का दावा किया जा रहा है. माना जा रहा है कि कुछ और घोटालों का भी पर्दाफाश हो सकता है . शूरूआति जांच में अब तक मोनालिसा दास का नाम भी सामने आया है. उनके 10 फ्लैटों का भी पता चला है. दरअसल मोनालिसा की नियुक्ति को लेकर पहले से विवाद था. सूत्रों की मानें तो मोनालिसा की नियुक्ति में पार्थ चटर्जी का हाथ है.

ED raids homes of two Bengal Ministers in teacher recruitment scam - Lagatar English

अब देखना होगा आने वाले वक्त में ई.डी की जांच की आंच में और कौन कौन आता है.