झारखंड के हजारी बाग में नदी में गिरी बस, 6 लोगों की मौत कई लोग घायल.झारखंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बचाव कार्य चल रहा है , कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उनको निकालने का काम चल रहा है-PTI
जानकारी मिल रही है कि ये बस गिरीहीड से रांची की तरफ जा रही थी.हजारीबाग के सिवानी नदी के पास बस की पत्ती टूट गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. बस में 52 लोग सवार स्थानीय पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. दुर्घटना के बाद हादसे से बचाये गये 45 लोगों को पास के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.