Friday, March 14, 2025

Chandershekar Ravan: भीम आर्मी प्रमुख रावण पर हमले की सभी पार्टियों ने की निंदा, पुलिस ने कहा गोली पेट को छूकर निकली

सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले की सभी पार्टियों ने निंदा की है. रावण पर हमला तब हुआ जब वो देवबंद में एक कार्यक्रम कर के लौट रहे थे. हमले के बाद जारी बयान में चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा “मेरे साथ वाले को भी गोली लगी है, गोली मारने वाले हमलावर कार से आए थे. मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. गाड़ी में 4 से 5 लोग थे. हाईवे से यू-टर्न लेकर भागे बदमाश. मैनें एसएसपी को फोन किया.”

पुलिस ने क्या कहा

चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा, “गोली पेट को छूकर निकली है. वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है. घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी.”


हमले के बाद आज़ाद समाज पार्टी ने की अपने नेता के लिए सुरक्षा की मांग

आज़ाद समाज पार्टी ने अपने नेता पर हुए हमले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और मांग की कि उन्हें सुरक्षा दी जाए. ट्वीट में लिखा, “सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सुरक्षा की माँग करते हैं!”

किसान नेता राकेश टिकैत ने हमले को बताया कायराना

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने चंद्रशेखर पर हुए हमले को कायराना बताया, उन्होंने टेवीट कर कहा, “भीम आर्मी के प्रमुख और राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद जी पर हमला कायराना हरकत है उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई करें। हम ईश्वर से उनके सकुशल व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”


चंद्रशेखर पर हमला बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिचायक है-तेजस्वी

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी हमले की निंदा की औऱ कहा, “भीम आर्मी के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद पर अपराधियों द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण हमला उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिचायक है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.“


हमला यूपी में जंगलराज की हक़ीक़त-संजय सिंह

वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा, “यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आज़ाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यूपी में जंगलराज की हक़ीक़त बयाँ करता है. हमलावरों पर सख्त कार्यवाही की जाए।“

बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं-समाजवादी पार्टी

वहीं समाजवादी की ओर से पहले शिवपाल यादव ने बाद में पार्टी के ट्वीटर से ट्वीट किया गया. पार्टी के ट्वीट में लिखा था, “सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में विपक्षी नेता सुरक्षित नहीं. यूपी में जंगलराज!.”

कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से- सत्यपाल मलिक
“कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से, क्योंकि वह विचारों से नहीं लड़ सकते! #भीम_आर्मी चीफ #चन्द्रशेखर_आज़ाद पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि यह विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और विचारों से इन लोगों को डर लगता है उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।“


ये भी पढ़ें-Chandershekar Ravan: चंद्रशेखर रावण को लगी गोली, देवबंद में कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हमला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news