गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर सुनवाई ये कहकर खत्म कर दी की याचिका में की गई दोनों मांगे मान ली गई है. कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने और पहलवानों को सुरक्षा मिलले का जिक्र करते हुए कहा कि अब भी अगर पहलवानों की कुछ मांगे है तो वो हाईकोर्ट जा सकते है.
हम उसके शुक्रगुजार हैं-विनेश फोगाट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारे पास सारे विक्लप खुले हैं. हम लड़ाई जारी रखेंगे. पहलवानों ने कहा कि, “कुछ सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है हम उसके शुक्रगुजार हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज हमारी सुनवाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम आगे दिल्ली हाईकोर्ट सहित बाकी के रास्ते हैं जहां जा सकते हैं. दिल्ली पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है. हम अपराधी नहीं है हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां बैठे हैं. यहां हमारे समर्थन में आने वाले कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्हें जल्द रिहा किया जाए और अगर उन लोगों को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी दिल्ली पुलिस की होगी. जब तक कार्रवाई नहीं होती है हमारा धरना जारी रहेगा.”
#WATCH सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है हम उसके शुक्रगुजार हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज हमारी सुनवाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमआगे दिल्ली हाईकोर्ट सहित बाकी के रास्ते हैं जहां जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस बृजभूषण के पक्ष… pic.twitter.com/T3eV3e0rRS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, बहुत-बहुत धन्यवाद-बृजभूषण सिंह
वहीं पहलवानों की सुनवाई बंद करने को WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह ने अपनी जीत की तरह पेश किया. बृज भूषण सिंह ने कहा, “मेरा स्वभाव मानव कल्याण, समाज कल्याण और बच्चों का भविष्य सुधारने का है. मैं अपना काम करता रहूंगा और जिसको जो करना हो, करता रहे. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, न्यायपालिका ने निर्णय दिया, बहुत-बहुत धन्यवाद.”
#WATCH मेरा स्वभाव मानव कल्याण, समाज कल्याण और बच्चों का भविष्य सुधारने का है। मैं अपना काम करता रहूंगा और जिसको जो करना हो, करता रहे। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, न्यायपालिका ने निर्णय दिया, बहुत-बहुत धन्यवाद: पहलवानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर WFI प्रमुख… pic.twitter.com/SvzpMS5v5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
किसानों के डर से दिल्ली पुलिस ने सील किए दिल्ली से लगे हरियाणा और यूपी बॉर्डर
गुरुवार रात हुई पहलवानों और दिल्ली पुलिस की झड़प के बाद पहलवानों ने उनके समर्थन में किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. इसी अपील को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को अपने जिलों में, खासकर सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है. मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान रखा जाना है, कई जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं. पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं कि जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं, जहां पहलवान धरना दे रहे हैं. पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ पहलवानों को समर्थन देने सोनीपत से दिल्ली आ रहे थे .
ये भी पढ़ें- DUJANA ENCOUNTER : कुख्यात गैंग्स्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढ़ेर,UPSTF ने मेरठ में मार गिराया