Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश विधानसभा में उर्दू भाषा को लेकर शुरु हुई बहस में सीएम योगी के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों में CM Yogi controversial statementबवाल मचा हुआ है. सीएम योगी ने ‘मौलवी- कठमुल्ला’ बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी से जवाबी सवाल किया है. अखिलेश यादव ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए एक्स पर लिखा है कि – ‘दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा. जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे.’
Akhilesh Yadav ने सीएम योगी के बयान पर की तल्ख टिप्पणी
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट में आगे लिखा है कि – ‘जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी ख़ुद ही स्कूल जाने की ज़रूरत है.’
अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिये बिना लिखा है कि – उप्र विधानसभा में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए. उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाक़ी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी.’
विधानसभा में सदन में सदस्यों के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा पर हो रही थी बात
दरअसल सपा अध्यक्ष का ये बयान यूपी विधानसभा में सीएम योगी के उस बयान पर आया है जिसमें विधानसभा के भीतर भाषा के संबंध में बात हो रही थी और विधानसभा में अंग्रेजी भाषा को एक माध्यम बनाने पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने आपत्ति जताई थी. माता प्रसाद ने कहा था कि अगर आम जनमानस के भाषा की ही बात हो रही है तो सदन में अंग्रेजी के जगह उर्दू क्यों नहीं ऱखी जाती है.नेता विपक्ष के द्वारा उर्दू का जिक्र आते ही नेता सदन सीएम योगी भड़क गये और उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जन भावना के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चाहते है कि उनके बच्चे उर्दू पढ़े, मौलवी बने और कठमुल्ले बने.
अखिलेश यादव ने कतर के शेख के साथ पीएम मोदी की तस्वीर की ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की वो तस्वीर साझा की है जिसमें पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनके स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस ट्वीट के जरिये अखिलेश यादव ने बीजेपी के मुसलमानों के साथ दोहरे व्यवहार को दिखाने की कोशिश की है.
दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया… pic.twitter.com/6cvh5VJlK1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 18, 2025