Tuesday, January 13, 2026

Rahul Gandhi: कश्मीर में मां संग दो दिन छुट्टी मनाएंगे राहुल गांधी

शुक्रवार को लद्दाख का दौरा खत्म कर राहुल गांधी अब कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गए है. बताया जा रहा है कि राहुल यहां दो दिन बिताएंगे. राहुल गांधी के साथ छुट्टियां बिताने उनकी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी श्रीनगर पहुंचीं हैं.

राहुल गांधी का घर है कश्मीर- जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कश्मीर में होने को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक निजी यात्रा बताया. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर उनका घर है…उन्हें यहां के लोगों और इस धरती से प्यार है, इसलिए वह यहां दो दिन सुकून से बिताना चाहते हैं. यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत और प्राइवेट दौरा है.”

सोनिया गांधी ने नागिन झील में की बॉटिंग

शनिवार को बेटे के साथ समय बिताने श्रीनगर पहुंची कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागिन झील में नाव की सवारी की.

राहुल गांधी को राजनीतिक कामों के बीच ब्रेक लेने और छुट्टियों पर जाने की आदत रही है. उनकी विदेश में छुट्टियां अकसर सुर्खियां भी बटोरती रही है. ऐसे में लगता है, विवादों से दूरी बनाने की कोशिश में राहुल गांधी अब देश में ही छुट्टी मना रहे है.

ये भी पढ़ें- Raghav-Parineeti: उज्जैन के महाकाल में आशीर्वाद लेने पहुंचे राघव- परिणीति

Latest news

Related news