Thursday, October 16, 2025

नये उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरु,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

- Advertisement -

VP Election Voting :देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए आज संसद भवन में मतदान शुरु हो गया है . उपराष्ट्रपति पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं- एनडीए ने वरिष्ठ राजनेता सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रहे बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है.देश के 17वें उपराष्ट्रति के चयन के लिए आज संसद भवनके कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में वोटिंग हो रही है. सबसे पहले पीएम मोदी ने मतदान किया.

आपको बता दें कि ये चुनाव 16वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने का बाद हो रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने बीते 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

VP Election Voting : उप-राष्ट्रपति चुनाव का नंबर गेम

देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए मुकाबले का मंच तैयार है. आज उपराष्ट्ररति के चुनाव के लिए संसद में दोनो सदनों को मिलाकर कुल 782 सांसद मतदान करने जा रहे हैं. जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 391 वोटों की जरुरत होगी. वर्तमान सियासी स्थिति को देख जे तो  सत्तारूढ़ एनडीए का पलड़ा भारी है. एनडीए के पास करीब 427 सांसदों का समर्थन हासिल है.

कुछ दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदान से बनाई दूरी

अन्य एनडीए उम्मीदवारो के साथ साथ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी सत्ताधारी दल  एनडीए को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. 7 सांसदों वाले बीजू जनता दल (BJD), 4 सांसदों वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) और अकाली दल ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया है. सत्ताधारी एनडीए के पास जहां 427 सासंदों का समर्थन है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास करीब 324 सांसदों का समर्थन है.

मतों की गिनती और नतीजे आज

दिन बभर मतदान के बाद आज ही वोटों की काउंटिंग भी होगी. पहले वैध मतों की गिना जायेगा. 50 प्रतिशथ स अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार को विजयी घोषित किया जायेगा. प्रकिया के तहत नियम है कि अगर किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीम मिल पाता है तो फिर सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को हटाकर वोट अगली प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफर होंगे. यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक बहुमत का फैसला ना हो जाए.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news