Thursday, October 9, 2025

#VoteChor: ‘किसी’ ने वोटों को हटाने की साजिश रची, Rahul Gandhi ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा

- Advertisement -

#VoteChor: गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने अपनी बहुप्रचारित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर “वोट चोरी” के नए सबूत पेश करने का दावा किया. हलांकि राहुल गांधी ने कहा कि ये उनका “हाइड्रोजन बम” नहीं वो अभी थोड़ी देर में आने वाला है.
सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार पर तीखा हमला बोला और उन पर उन ताकतों का साथ देने का आरोप लगाया, जो भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं.

#VoteChor: ‘वोट चोरों को बचा रहे हैं ज्ञानेश कुमार’

राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग की लगातार आलोचना को और तेज़ करते हुए कहा, “यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है. मैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मज़बूत दावा करने जा रहा हूँ. मैं भारत के लोगों को एक स्पष्ट और स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहा हूँ कि भारत का चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है. मैं आपको यह भी बताने जा रहा हूँ कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है.”

चुनाव आयोग पर लगाया जांच में सहयोगी नहीं करने का आरोप

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा जो खुलासा किया वो था कि वोट काटने का काम किसी व्यक्ति ने नहीं बल्की सोफ्ट वेयर की मदद से किया गया. राहुल ने कहा कि जो दावे वो कर रहे है वो कर्नाटक सीआईडी की जांच से मिले है. उन्होंने कहा कि ये चोरी कांग्रेस ने नहीं बल्कि अलंद की एक बीएलओ ने पकड़ी है और कर्नाटक सीआईडी इसकी जांच कर रही है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया की वो कर्नाटक सीआईडी की जांच में मदद नहीं कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एक हफ्ते के अंदर इस जांच से जुड़े तथ्य सीआईडी को दें. राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि अब उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से भी जानकारियां मिल रही हैं.

कर्नाटक के अलंद में वोट हटाने की साजिश पकड़ी गई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि किसी ने 6,018 वोट मिटाने की कोशिश की गई. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “हमें नहीं पता कि अलंद में कुल कितने वोट मिटाए गए… यह 6,018 से कहीं ज़्यादा है. लेकिन चोरी पकड़ी गई. और ज़्यादातर अपराधों की तरह यह भी संयोगवश पकड़ी गई.”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया की नाम हटाने की ये कोशिशें ख़ास तौर पर उन बूथों को निशाना बनाकर की जा रही थीं जहाँ कांग्रेस पार्टी जीत रही थी, राहुल गांधी ने ‘गोदाबाई’ नाम की एक महिला का उदाहरण दिया. राहुल गांधी ने दावा किया कि किसी ने गोदाबाई के नाम से फ़र्ज़ी लॉगिन बनाया और 12 मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा, “गोदाबाई को इसकी कोई जानकारी नहीं है.”
राहुल ने अपने मंच पर गोदा बाई का एक वीडियो भी चलाया जिसमें वो कन्नड भाषा में अपनी बात बोल रही हैं.
इसके साथ ही इस साजिश में और खुलासा करते हुए नेता विपक्ष ने और सबूत भी दिए. उन्होंने मतदाताओं के नाम हटाने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि ये नंबर कर्नाटक के नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों के थे. जैसे ही राहुल गांधी ने यह दावा किया, पृष्ठभूमि में एक स्क्रीन पर “सबूत” की स्लाइडें चलने लगीं. राहुल गांधी ने कहा, “सवाल यह है कि ये नंबर किसके हैं और इन्हें कैसे संचालित किया गया, ओटीपी किसने जनरेट किए?”

14 मिनट में 12 मतदाताओं के नाम हटाए गए-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने आरोपों को कई उदाहरणों के साथ मजबूती दी. उन्होंने “उदाहरण 2” का हवाला देते हुए, सूर्यकांत नाम के एक सज्जन के बारे में बताया, “जिन्होंने 14 मिनट में 12 मतदाताओं के नाम हटा दिए.” “बबीता चौधरी उन वोटों में से एक हैं जिन्हें उन्होंने हटाने का दावा किया है,” राहुल गांधी ने सूर्यकांत और बबीता चौधरी दोनों को मंच पर भी बुलाया.

36 सेकंड में दो फॉर्म भरकर देखें

अपने उदाहरण 03 में राहुल गांधी ने नागराज नाम के शख्स का जिक्र किया. राहुल ने कहा “नागराज ने दो आवेदन 36 सेकंड में भरकर जमा कर दिए गए. कृपया इन फॉर्मों को भरकर देखें कि आपको कितना समय लगता है. मैं भारत के युवाओं से अनुरोध करता हूँ, कोशिश करके देखें. 36 सेकंड में दो फॉर्म भरकर देखें. आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा.
इस सज्जन ने फॉर्म भरने का समय भी ध्यान में रखें. किसी कारणवश, वे सुबह 4:07 बजे उठे और अचानक 38 सेकंड में दो फॉर्म भर दिए.”

ये भी पढ़ें-Disha Patni House Firing: ‘उन्होंने कसम खाई, उन्हें ढूंढा, कार्रवाई की’: दिशा पटानी के पिता ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news