Monday, July 7, 2025

Vinesh Phogat blasts PT Usha: ‘मेरी सहमति के बिना अस्पताल के बिस्तर पर फोटो क्लिक की, कोई समर्थन नहीं दिया’

- Advertisement -

Vinesh Phogat blasts PT Usha: विनेश फोगट ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के दौरान अस्पताल के बिस्तर पर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और बिना कोई मदद किए मामले का राजनीतिकरण किया. विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते सवर्ण पदक की रेस से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनी विनेश को खाली हाथ लौटना पड़ था.

रात भर वजन कम करने की कोशिश के चलते विनेश बीमार हो गई थी

असल में रात भर वजन कम करने के लिए उठाए गए कठोर कदमों के चलते विनेश थका गई थी. और अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले ने उसे तोड़ दिया था जिसके बाद उसे पेरिस गेम्स विलेज के अंदर मेडिकल सुविधा में भर्ती कराया गया था. जहां आईओए प्रमुख पीटी उषा ने उनसे मुलाकात की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. उनकी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई और यह वायरल हो गई.

Vinesh Phogat blasts PT Usha: आईओए से कोई समर्थन नहीं मिला-विनेश

हालांकि, अब विनेश ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, उन्हें आईओए से कोई समर्थन नहीं मिला और यह तस्वीर उनकी सहमति के बिना ली गई थी. विनेश ने कहा, “आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहाँ आपको नहीं पता कि बाहर जीवन में क्या हो रहा है, आप अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. उस जगह, बस सबको दिखाने के लिए कि आप मेरे साथ खड़े हैं, आपने मुझे बताए बिना एक तस्वीर क्लिक की और फिर इसे सोशल मीडिया पर यह कहने के लिए डाल दिया कि आप मेरे साथ खड़े हैं). आप समर्थन दिखाने का यह तरीका नहीं है. यह (आडंबर) से ज़्यादा क्या था!”

विनेश ने कहा कि इस घटना से उनका दिल टूट गया है. “मुझे नहीं पता कि मुझे वहाँ किस तरह का समर्थन मिला. पीटी उषा मैडम अस्पताल में मुझसे मिलने आईं. एक तस्वीर क्लिक की गई… जैसा कि आपने कहा, राजनीति में बंद दरवाजों के पीछे बहुत कुछ होता है. इसी तरह, वहाँ (पेरिस में) भी राजनीति हुई. इसलिए मेरा दिल टूट गया. वरना बहुत से लोग कह रहे हैं कि ‘कुश्ती मत छोड़ो’. मैं किस लिए जारी रखूँ! हर जगह राजनीति है.”

विनेश ने थामा कांग्रेस का हाथ

भले ही अयोग्यता के खिलाफ और रजत पदक दिए जाने को लेकर आईओए ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील दायर की हो, लेकिन परेशान और दुखी विनेश ने पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद ही कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
कुछ दिनों बाद विनेश को एक और झटका लगा. सीएएस ने संयुक्त रजत पदक के लिए उनकी अपील को खारिज कर दिया. और अब विनेश ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है और वो हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें-Sexual Harassment in IAF: महिला अधिकारी ने श्रीनगर में विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, FIR में किए चौंकाने वाले खुलासे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news