Thursday, October 23, 2025

UP lynching case: राहुल गांधी ने दलित हरिओम के परिवार से की मुलाकात, कहा- सरकार ने पीड़ित परिवार को दी धमकी

- Advertisement -

UP lynching case: शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में ग्रामीणों द्वारा मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में दलितों का “उत्पीड़न” चरम पर है. कांग्रेस नेता आरोप लगाया की राज्य सरकार ने परिवार को उनसे नहीं मिलने के लिए धमकी भी दी.
कांग्रेस नेता चकेरी हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा करके फतेहपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

25 मिनट परिवार के साथ रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने परिवार के साथ लगभग 25 मिनट बिताए, इस दौरान उन्होंने हरिओम के पिता गंगादीन, भाई शिवम और बहन कुसुम से बात की और संवेदना व्यक्त की.
राहुल गांधी ने इस मुलाकात को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया. राहुल ने लिखा, “हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है. उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है? उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है. उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की कोशिश भी की. यह व्यवस्था की वही विफलता है – जो हर बार गुनहगारों की ढाल बनकर पीड़ित को ही कठघरे में खड़ा कर देती है. न्याय को नज़रबंद नहीं किया जा सकता. भाजपा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार पर दबाव खत्म करे और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाए. मैं हरिओम वाल्मीकि के परिवार और देश के हर शोषित, वंचित और कमजोर नागरिक के साथ मज़बूती से खड़ा हूं. यह लड़ाई सिर्फ़ हरिओम के लिए नहीं – हर उस आवाज़ के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है.”

UP lynching case: “इस सरकार में दलित उत्पीड़न अपने चरम पर है”-राहुल गांधी

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “इस सरकार में दलित उत्पीड़न अपने चरम पर है.” उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों का भी हवाला दिया, जो बताते हैं कि दलित उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है.

सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है-राहुल गांधी

उन्होंने आरोप लगाया कि, “हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है. पीड़ित परिवार से कहा गया कि वो वीडियो में यह कहें कि राहुल गांधी हमारे परिवार से मुलाकात न करें. लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ितों का परिवार मुझसे मिलता है या नहीं, जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं. उन्होंने कोई गलती नहीं की है और जिन्होंने ये अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं हरिओम जी के परिवार से मिला और उनका दुख-दर्द सुना. हम हरिओम जी के परिवार को हर संभव मदद देने की पूरी कोशिश करेंगे. देश में जहां भी दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार होगा, वहां कांग्रेस पार्टी खड़ी मिलेगी और न्याय के लिए लड़ेगी. ”

मैं CM से कहना चाहता हूं कि इस परिवार को न्याय और सम्मान दें-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि “इस परिवार को अपने घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, उन्हें धमकाया जा रहा है, जबकि वे केवल न्याय की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार में एक लड़की है, जिसका ऑपरेशन होना है, लेकिन वह ऑपरेशन नहीं करा पा रही, क्योंकि सरकार उन्हें बाहर नहीं जाने दे रही है. पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है, इसलिए मैं CM से कहना चाहता हूं कि इस परिवार को न्याय और सम्मान दें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो. ”

वे हमारे लिए मसीहा हैं, हम चाहते हैं कि वे हमें न्याय दिलाएं-परिवार

वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कहा, “राहुल गांधी जी आज हमसे मिलने आए. वे हमारे लिए मसीहा हैं, हम चाहते हैं कि वे हमें न्याय दिलाएं. “

आपको बता दें, कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 2 अक्टूबर को हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या ककर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-Gujarat cabinet expansion: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मिली नई टीम, रीवाबा जडेजा समेत 25 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news