Saturday, July 12, 2025

UP Board Result Out :10वीं में 89.55% और 12वी में 82.60% रिजल्ट,सीएम योगी ने दी छात्रों को बधाई

- Advertisement -

लखनऊ  UP Board Result Out : उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 10वीं में 89.55 प्रतिशत और 12वीं में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. साल 2023-24 में 10 वीं और 12वीं मिलकर 52 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था. 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. सीतापुर की प्राची निगम ने दसवीं क्लास मे पूरे प्रदेश मे टॉप किया है. प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं , वहीं 12वीं में सीतापुर के ही रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.

UP Board Result Out  रिजल्ट आउट होने के बाद प्रदेश भर के छात्र छात्राओं ने सेलिब्रेट किया 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेस करके रिजल्ट के बारे में जानकरी दी.  प्रदेश के छात्र छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा

“माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”

पेपर रिचेक और मर्क्स इंप्रूवमेंट लिए जारी होगी तारीख

बोर्ड का रिजल्ट आन के बाद जिन बच्चो को लगता है कि या तो उनके नंबर गलत हैं , या उनके रिजल्ट मे किसी तरह के संशोधन होना चाहिये , तो इसके लिए यूपी बोर्ड अलग से तारीख का आलन करेगी. इसमें वो बच्चे आवेदन कर सकते है जिन्हें लगता है कि उनके नंबर कम हैं, या उनके रिजल्ट मे किसी तरह से संशोधन की जरुरत है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news