लखनऊ UP Board Result Out : उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 10वीं में 89.55 प्रतिशत और 12वीं में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. साल 2023-24 में 10 वीं और 12वीं मिलकर 52 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था. 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. सीतापुर की प्राची निगम ने दसवीं क्लास मे पूरे प्रदेश मे टॉप किया है. प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं , वहीं 12वीं में सीतापुर के ही रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.
UP Board Result Out रिजल्ट आउट होने के बाद प्रदेश भर के छात्र छात्राओं ने सेलिब्रेट किया
#WATCH | Uttar Pradesh: Students at a school in Ghaziabad celebrate after the announcement of UP Board Result 2024. pic.twitter.com/ROnSvOsPK7
— ANI (@ANI) April 20, 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेस करके रिजल्ट के बारे में जानकरी दी. प्रदेश के छात्र छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा
“माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”
#WATCH | Uttar Pradesh: Celebrations at Sita Inter College in Sitapur after the announcement of UP Board Result 2024..
Prachi Nigam and Shubham Verma – students of this school – topped the high school examination and intermediate examination respectively.
(Video Source:… pic.twitter.com/hbbQxwIxUH
— ANI (@ANI) April 20, 2024
पेपर रिचेक और मर्क्स इंप्रूवमेंट लिए जारी होगी तारीख
बोर्ड का रिजल्ट आन के बाद जिन बच्चो को लगता है कि या तो उनके नंबर गलत हैं , या उनके रिजल्ट मे किसी तरह के संशोधन होना चाहिये , तो इसके लिए यूपी बोर्ड अलग से तारीख का आलन करेगी. इसमें वो बच्चे आवेदन कर सकते है जिन्हें लगता है कि उनके नंबर कम हैं, या उनके रिजल्ट मे किसी तरह से संशोधन की जरुरत है.