Thursday, March 13, 2025

Cabinet Reshuffle से पहले पंडोखर बाबा की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

भोपाल : मोदी सरकार आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी फेर बदल (Cabinet Reshuffle) की तैयारी में है. इसके लिए मैराथन बैठकें चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह लंबी लंबी बैठकें कर रहे हैं.  कयास लगाये जा रहे है कि कई मंत्रियों के विभागों में फेर बदल (Cabinet Reshuffle) होगा और कई  मंत्री पद से हटाये भी जायेंगे. उनकी जगह पर नये लोग लाये जायेंगे. अभी ये कयास ही लगाये जा रहे है. लेकिन मंत्रिमंडल में फेर बदल (Cabinet Reshuffle) से पहले नेताओं ने बाबाओं के यहां चक्कर लगाने शुरु कर दिये है.

Gen V k Singh at Pandokhar dham
Gen V k Singh at Pandokhar dham

भोपाल में पंडोखर धाम पहुंचे जनरल वीके सिंह

केंद्र सरकार में  उड्डयन राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह पण्डोखर धाम पहुंचे. 72 साल के केंद्रीय मंत्री ने पण्डोखर धाम  स्थित प्राचीन श्री बालाजी एवं श्री पण्डोखर सरकार के दर्शन कर पूजन किया और पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

Gen. V K Singh Meeting with Pandokhar Sarkar
Gen. V K Singh Meeting with Pandokhar Sarkar

इस अवसर पर पण्डोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश गुप्ता ने जनरल वी के सिंह का स्वागत किया. पण्डोखर धाम के आचार्य पं. उमाशंकर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया.  जनरल वी के सिंह ने पण्डोखर धाम में स्थित विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए और श्री गुरुशरण जी महाराज के साथ पूरे आश्रम परिसर का अवलोकन कर यज्ञशाला की परिक्रमा की. उन्होंने दोपहर का भोजन भी श्री गुरुशरण जी महाराज के साथ किया और बाद में काफी देर तक दोनों के बीच एकांत चर्चा भी हुई.

Gen. V K Singh Meeting with Pandokhar Sarkar
Gen. V K Singh Meeting with Pandokhar Sarkar

हलांकि ये चर्चा किस बात को लेकर हुई इसके बारे में कयास ही लगाये जा रहे हैं. लेकिन इस धाम के बारे में मान्यता है कि लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर ही यहां आते हैं. यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आने वालों का ही तांता लगा रहता है. श्री बालाजी की महिमा तो सभी जानते हैं, उसी तरह पंडोकर बाबा के बारे में भी मान्यता है जो लोग इनके पास अपनी मुरादें लेकर आते हैं वो अक्सर पूरी भी होती हैं.

Pandokhar Sarkar Meeting with Gen VK Singh
Pandokhar Sarkar Meeting with Gen VK Singh

ये भी पढ़े :-

Farmer Protest NH 44 : शाहबाद में NH 44 पर पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज,नेता गुरनाम सिंह Chaduni गिरफ्तार

पंडोखर सरकार भी पर्ची पर लिखकर देते हैं समाधान

इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री मन की बात जानकर पार्टी लिखने के लिए मशहूर हैं लेकिन पंडोखर बाबा ये काम पिछले 32 सलों से कर रहे है. पंडोखऱ बाबा अपने भक्तो के मन की बात उनके चेहरे से जान लेते हैं और फिर उसका समाधान पर्ची पर लिख कर देते हैं .हलांकि भारत सरकार के मंत्री जेनरल वीके सिंह पंडोखर बाबा के पास किसलिए गये थे ये अभी साफ नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news