Friday, March 29, 2024

Farmer Protest NH 44 : शाहबाद में NH 44 पर पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज,नेता गुरनाम सिंह Chaduni गिरफ्तार

शाहबाद

हरियाणा के कुरूक्षेत्र शाहबाद में इस समय अफरातफरी मच गई  हरियाणा पुलिस के जवान अचानक धरना दे रहे किसानों को हटाने के लिए दल बल के साथ Farmer Protest site NH 44 पर पहुंच गये . हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे 44 जाम करके बैठे थे. पुलिस हाईवे जाम न करने को लेकर हाईकोर्ट का ऑर्डर लेकर आई थी. उसके बाद उन्होंने किसानों को वहां से हटने के लिए 15 मिनट का समय दिया. 15 मिनट के समय में किसान नहीं हटे तो पुलिस ने पहले तो वाटर कैनन से किसानों पर पानी बरसाया और फिर लाठीचार्ज कर दिया गया.

Farmer Protest NH 44
Farmer Protest NH 44

किसान नेता चढ़ूनी  गिफ्तार

किसान सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने की मांग को लेकर यहां धरना दे रहे थे. इससे पहले भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो पूरा हरियाणा जाम कर दिया जाएगा.कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसमें किसान नेता गुरनाम सिंह chaduni को भी गिरफ्तार किया है यह जानकारी कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेंद्र सिंह भूरिया ने दी थी.

लाठीचार्ज में लगी चोट के कारण एक किसान की हालत गंभीर

पुलिस के सख्त रुख के बावजूद जब किसान उठने के लिए राजी नहीं हुए को पुलिस ने ताबड़तोड़ डंडे बरसाने शुरु कर दिये. कई किसानों के गंभीर चोटें आई हैं. इस लाठीचार्ज के दौरान लगी चोट के कारण एक किसान की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. उसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है

किसानों की पुलिस के साथ झड़प

पुलिस लाठी चार्ज करके  किसानों को NH 44 से हटा दिया है. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई है. किसानों को हटाने के बाद हाईवे पर आवाजाही शुरू कर दी गई है.

 भड़के किसानों ने हाइवे ब्लॉक किया

इसके बाद भड़के किसानों ने हरियाणा में जगह-जगह हाईवे ब्लॉक कर दिए गए हैं. हिसार, रोहतक और कई दूसरी जगह हाईवे के टोल प्लाजाओं पर किसानों ने डेरा जमा लिया है.कुरूक्षेत्र के मेन चौक पर जाम लगा दिया है. पिहोवा में भी किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है.

 

Latest news

Related news