गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की, जहां इस वर्ष या फिर अगले साल चुनाव होने वाले है. बीजेपी ने बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है. इसी साल चुनाव में जाने वाले राज्य बिहार की कमान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री @dpradhanbjp को प्रदेश चुनाव प्रभारी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री @CRPaatil को प्रदेश सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 को प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त… pic.twitter.com/i2wZbQ8VWJ
— BJP (@BJP4India) September 25, 2025
Bihar Assembly Election: बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जहाँ जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनकी सहायता करेंगे.
पश्चिम बंगाल के लिए भूपेंद्र यादव तो तमिलनाडु की कमान बिजयंत पांडा संभालेंगे
पश्चिम बंगाल, जहाँ 2026 में चुनाव होने हैं, के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जिनकी सहायता त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब करेंगे. तमिलनाडु, जहाँ अगले साल चुनाव होने हैं, में भाजपा विधायक बिजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल उनकी सहायता करेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान को है हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक चुनाव का है अनुभाव
धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव ने कई राज्यों में जीत हासिल की है. 2024 में, जहाँ भूपेंद्र यादव ने महाराष्ट्र में पार्टी के अभियान का नेतृत्व किया, वहीं प्रधान और देब हरियाणा के प्रभारी और सह-प्रभारी थे.
यादव और प्रधान दोनों को चुनाव अभियान का संचालन करने और कथानक तैयार करने में कुशल माना जाता है. यादव, जिन्होंने 2024 में अलवर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता था, इससे पहले बिहार (2015), मध्य प्रदेश (2023) और ओडिशा (2024) के चुनावों का नेतृत्व कर चुके हैं.
संबलपुर से लोकसभा सीट जीतने वाले प्रधान उत्तर प्रदेश (2022) और कर्नाटक (2023) के चुनावों की देखरेख कर चुके हैं. पांडा 2024 में दिल्ली के चुनाव प्रभारी थे.