Saturday, July 5, 2025

Indo-Pak Tension: पाकिस्तान के 24-36 घंटे में हमले का अलर्ट के बाद यूएन प्रमुख ने की एस जयशंकर-शहबाज शरीफ से बात

- Advertisement -

Indo-Pak Tension: मंगलवार को बढ़ते तनाव के बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किया हमले की जानकारी का दावा

टेलीफोन पर यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, जिसके अनुसार भारत अगले 24-36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
आतंकवाद पर लगाम लगाने में पाकिस्तान की विफलता से ध्यान हटाने के प्रयास के रूप में देखे जा रहे संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है.”

शहबाज़ शरीफ ने दी Antonio Guterres से बातचीत की जानकारी

वहीं इसी आरोप के बाद एक्स पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जानकारी दी कि उन्होंने एंटोनियो गुटेरेस से बात की और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.

शरीफ ने लिखा, “आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासचिव @antonioguterres से टेलीफोन पर बातचीत हुई. मैंने आतंकवाद के सभी रूपों की पाकिस्तान की निंदा की पुष्टि की, निराधार भारतीय आरोपों को खारिज किया और पहलगाम घटना की पारदर्शी और तटस्थ जांच का आह्वान किया. मैंने संयुक्त राष्ट्र से यूएनएससी प्रस्तावों के अनुरूप जम्मू और कश्मीर विवाद को हल करने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया. पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन चुनौती मिलने पर पूरी ताकत से अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा,”

Indo-Pak Tension: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जयशंकर से बात की

एस जयशंकर के साथ बातचीत में एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा दोहराई, इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय और जवाबदेही तय करने के महत्व पर ध्यान दिया, साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की.
जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बात की. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूं. जवाबदेही के महत्व पर सहमति जताई. भारत इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इस हमले के साजिशकर्ताओं और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.”

गुटेरेस ने तनाव कम करने के किसी भी प्रयास का समर्थन करने की पेशकश की

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा, “मैं आपको आज सुबह महासचिव के फोन कॉल के बारे में जानकारी देना चाहता हूं.” गुटेरेस ने जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की. दुजारिक ने कहा, “अपने फोन कॉल में महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. महासचिव ने इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय और जवाबदेही तय करने के महत्व पर ध्यान दिया.” गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और उन्होंने ऐसे टकराव से बचने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिसके दुखद परिणाम हो सकते हैं. दुजारिक ने कहा, “महासचिव ने तनाव कम करने के किसी भी प्रयास का समर्थन करने की पेशकश की.”

ये भी पढ़ें-Pahalgam Attack : सेना तय करे टार्गेट ध्वस्त करने का समय और तरीका,सजा ऐसी मिले जिसकी कल्पना ना की हो-पीएम मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news