Tirupati attack Threat : तमिलनाडु के तिरुपति शहर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक यहां आतंकवादी हमले की धमकी की खबर मिली. प्रशासन को कुछ अझात लोगों ने इमेल के जरिये बताया कि यहां हमले की तैयारी है. धमकी भरा ईमेल मिलने के साथ ही प्रशासन सतर्क हो गया और एलर्ट जारी करके सघन जांच शुरु कर दी गई.
VIDEO | Andhra Pradesh: Tirupati police conducted inspections with dog squad following bomb threats earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#AndhraPradesh pic.twitter.com/GVaTWaYBO2
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
Tirupati attack Threat:इमेल के जरिये मिली हमले की धमकी
धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दो ईमेल मिले हैं, जो अज्ञात लोगों की तरफ से भेजे गये हैं. इमेल में ये बताया गया है कि तमिलनाडु में आईएसआई(ISI) और पूर्व लिट्टे (LTTE) के उग्रवादी बैठकर साज़िश रच रहे हैं. इमेल में ये बताया गया है कि ये आंतकवादी तिरुपति शहर के चार इलाकों में आरडीएक्स विस्फोटकों के जरिये विस्फोट करने की योजना बना रहे हैं.
6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु आ रहे हैं तिरुपति
धमकी भरे इमेल के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे शहर में आरटीसी बस स्टैंड, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, कपिला तिरुथम और गोविंदराजुला स्वामी मंदिर क्षेत्रों में जांच किया. खोजी कुत्तों को जांच मे लगाया गया. पुलिस ने जजों के आवासीय परिसर और कोर्ट्स में भी निरीक्षण किया. दरअसल 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तिरुपति की यात्रा पर आने वाले हैं,इसे देखते हुए खास तौर से कृषि महाविद्यालय के हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया.
जांच अधिकारियों ने धमकी भरे इमेल के बाद शहर के लगभग सभ स्थानों पर सर्च अभियान चलाया . तिरुचनूर के पद्मावती अम्मावरी मंदिर, तिरुमला और श्रीकालहस्ती मंदिरों में भी तलाशी की गई. अभी तक कोई bomb नहीं मिला है. hoax माना जा रहा है.