Wednesday, January 28, 2026

Jharkhand News: इस पूर्व सांसद ने छोड़ दिया RJD का साथ, बीएसपी ने उतारे दो उम्मीदवार

Jharkhand News: रांची : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने झारखंड के दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. सिंहभूम और पलामू दोनों ही सुरक्षित सीटों पर बसपा से उम्मीदवार उतारे है. पलामू सिंह से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और सिंहभूम सीट से परदेशी लाल मुंडा को चुनाव मैदान में उतारा है.

बसपा ने पलामू की सीट पर पूर्व माओवादी कमांडर और पलामू से सांसद रहे कामेश्वर बैठा को उम्मीदवार बनाया है. हाल में कामेश्वर बैठा ने आरजेडी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली है. बैठा 2009 में पलामू सीट से जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद जा चुके है. कामेश्वर बैठा पहले ऐसे नेता है जो माओवादी के टॉप कमांडर रहने के बाद लोकसभा के भी सदस्य रहे. पलामू सीट पर उनका मुकाबला राज्य के पूर्व डीजीपी रह चुके है, दो बार से पलामू सीट से बीजेपी के सांसद बीडी राम से है.

ये भी पढ़ें: Electoral Bond :राहुल गांधी का आरोप -पीएम चला रहे हैं भ्रष्टाचार का स्कूल, गृहमंत्री अमित शाह ने पलटकर पूछा सवाल

यहां से आरजेडी ने ममता भुईयां को चुनाव मैदान में उतारा है. सिंहभूम सीट से बसपा ने परदेशी लाल मुंडा को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में भी उन्हे बसपा ने टिकट दिया था लेकिन वो गीता कोड़ा से चुनाव हार गये थे. बसपा उन्हे मनोहरपुर विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बना चुकी है लेकिन वहां भी उन्हे भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था. सिंहभूम सीट पर परदेशी लाल मुंडा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और जेएमएम उम्मीदवार जोबा मांझी से होगा.

Latest news

Related news