Friday, January 24, 2025

Bihar violence: नालंदा और बिहारशरीफ में सामान्य हो रहे हैं हालात, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-कमजोर होती है तो दंगा कराती है बीजेपी

शनिवार और रविवार की हिंसा के बाद आज बिहारशरीफ के नालंदा में बाज़ार खुलने लगे हैं. हिंसा होने के बाद बिहारशरीफ में धारा 144 लगाई गई थी.

नालंदा में बिहार शरीफ के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि, “शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है”

सासाराम में RAF ने किया फ्लैग मार्च

वही  सोमवार को सासाराम में रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

सुबह उड़ी थी बम की अफवाह

वहीं सोमवार सुबह रोहता के ससासाराम में एक बार फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई थी. स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, “हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है. घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी. इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है.”

बिहार हिंसा पर बोले खड़गे -जब बीजेपी कमज़ोर होती है तो दंगे कराती है

रामनवमी पर हुई हिंसा पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “भाजपा जब कमज़ोर होती है तब वे ऐसे दंगे करवाती है और लोगों में फूट डालने के लिए यह काम करते हैं. यह भाजपा का ही काम है.”

वहीं  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है. बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं। ममता बनर्जी खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी ममता बनर्जी को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है. वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए ‘रेड कार्पेट’ बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है.”

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: बिहार हिंसा पर बीजेपी के हंगामे के बाद विधानसभा 2 बजे तक स्थगित, RJD ने कहा दंगा बजरंगदल और RSS की साजिश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news