Wednesday, January 14, 2026

India Alliance :जदयू के बड़े नेता ने कहा टूट की कगार पर है इंडिया गठबंधन,कांग्रेस के अडियल रवैये पर फोड़ा ठिकरा

नई दिल्ली : पटना में फिलहाल बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी और आरजेडी दोनों अपने अपने विधायकों के साथ बैठकें कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने  साफ कर दिया है कि राजद और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. यहां तक की इंडिया गठबंधन India Alliance भी टूट की कगार पर है.

India Alliance में कांग्रेस के अडियल रवैये के कारण होगी टूट – केसी त्यागी 

दिल्ली में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ये पूछे जाने पर कि क्या इंडिया गठबंधन में कोई  दिक्कत चल रही है. इस पर के.सी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन टूट की कगार पर है. उन्होने यहां तक कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार ने जिस मेहनत और इरादों से इंडिया गठबंधन को संगठित किया था ,उसे कांग्रेस पार्टी के गैर जिम्मेदाराना और अडियल रवैये ने बर्बाद कर दिया.

ये भी पढ़े :-

 पंजाब में भी कांग्रेस और आप के बीच दरार – केसी त्यागी   

के सी त्यागी ने यहां तक कह दिया कि अब पंजाब में भी अकाली दल बीजेपी के साथ आयेगा. वहीं कांग्रेस और आप के बीच झगड़े बढ़ेंगे. कुल मिलाकर केसी त्यागी ने ये साफ कर दिया कि जो जदयू  अभी तक इंडिया गठबंधन में सभी को जोड़ने का काम कर रहा था, वो अब वहां से बाहर है.  केसी त्यागी के इस बयान ने बिहार में जदयू के लेकर चल रहे कयासों पर भी विराम लगा दिया है साफ कर दिया है कि जदयू अब इंडिया गठबंधन मे किसी तरह की भूमिका निभाने नहीं जा रहा है.

Latest news

Related news