Telangana factory blast: संगारेड्डी जिले के पशमिलारम औद्योगिक एस्टेट में सोमवार सुबह एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई और अन्य 15 गंभीर रूप से घायल हो गए.
Major explosion at a chemical factory in Pasamailaram, Patancheru (Sangareddy). A reactor blast sparked a massive fire. Over 20 workers sustained serious injuries; several reportedly trapped. Firefighters are on the scene battling the blaze.#Sangareddy #Patancheru #FactoryFire… pic.twitter.com/qIM11393qm
— Hyderabad Mail (@Hyderabad_Mail) June 30, 2025
Telangana factory blast: कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने श्रमिकों के हवाले से कहा, “विस्फोट ने औद्योगिक शेड को पूरी तरह उड़ा दिया…विस्फोट इतना जोरदार था कि कुछ श्रमिक हवा में उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे.”
एक इमारत ढह गई, जबकि बगल की एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा, “लगभग सभी कर्मचारी इकाई से बाहर निकल आए, लेकिन कुछ कर्मचारियों के अभी भी इकाई के अंदर फंसे होने की आशंका है.”
आसपास का इलाका खाली कराया गया
आग बुझाने और बचाव अभियान के लिए 11 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारी ने कहा, “…घायलों में से पांच की जलने से मौत हो गई और अन्य 15 कर्मचारी घायल हैं.”
संगारेड्डी जिला कलेक्टर पी प्रवीण्या और पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने घटनास्थल का दौरा किया और माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज और फार्मा एक्सीपिएंट्स और खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की उत्पादन इकाई में बचाव कार्यों की निगरानी की. विस्फोट के बाद घना धुआँ फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. अधिकारी एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके से लोगों को निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉ कॉलेज रे’प केस पर महुआ की टिप्पणी से भड़के कल्याण बनर्जी का विवादास्पद…