दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से एक बडी खबर सामने आई है. खबर है कि आज दोपहर दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस परिसर के आर्यभट्ट कालेज में छात्रों के दो गुटो में आपस में लड़ाई हो गई. लड़ाई के दौरान एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या (DU Murder) कर दी गई.मृतक छात्र का नाम निखिल चौहान बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना (DU Murder) आज दोपहर में हुई . फिलहाल छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि हत्या (DU Murder) की वजह निखिल की महिला मित्र को लेकर हुआ झगड़ा था. कालेज के लड़कों के मुताबिक 7 दिन पहले निखिल की महिला मित्र के सात किसी लड़के ने बदसलूकी की थी, जिसे लेकर आज निखिल का उस लड़के के साथ विवाद हुआ. विवाद बढ़ता चला गया और बात चाकूबाजी तक आ गई.