Sunday, July 6, 2025

Sports minister in Lok Sabha: पीएम मोदी ने IOA को विनेश फोगट की ओलंपिक अयोग्यता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, पीटी उषा विनेश से मिली

- Advertisement -

Sports minister in Lok Sabha: बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

प्रधानमंत्री ने दिया आईओए को उचित कार्रवाई करने का निर्देश- Sports minister in Lok Sabha

फोगाट की चौंकाने वाली अयोग्यता के बारे में लोकसभा में विस्तृत बयान देते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आईओए अध्यक्ष पीटी उषा को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मंडाविया ने कहा, “भारतीय पहलवान विनेश फोगट को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही थीं. यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों के अनुसार, सभी श्रेणियों के सभी एथलीटों का वजन हर सुबह मापा जाता है. विनेश का वजन 50 किलोग्राम और 100 ग्राम पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.” उन्होंने कहा, “आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. आईओए अध्यक्ष पीटी उषा पेरिस में हैं… प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की है और उनसे मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.”
मंत्री ने फोगाट को दी गई वित्तीय सहायता का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार ने उन्हें निजी स्टाफ सहित हर सुविधा प्रदान की.”

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट, संसद के गेट पर किया प्रदर्शन

वहीं मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट किया. विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मंत्री से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा और जब स्पष्टीकरण नहीं मिला तो सदन से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष को विनेश को अयोग्य ठहराए जाने में साजिश का शक
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने से देश में भारी आक्रोश फैल गया है, विपक्षी नेताओं ने इस घटना की गहन जांच की मांग की है.
इंडिया गठबंधन के अलावा एनडीए के पुराने साथी रहे शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या हुआ है लेकिन जो भी हुआ, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं न कहीं दाल में कुछ काला लग रहा है… जो सभी राउंड क्लियर कर फाइनल तक जा सकती है, जो इतनी पुरानी खिलाड़ी हैं, क्या उन्हें नहीं पता कि उनका वज़न इसके लिए कितना महत्वपूर्ण है… यह 100 ग्राम वाली बात किसी को भी हज़म नहीं हो रही…सब यह भी जानते हैं कि जब पहलवान प्रदर्शन कर रहे थे तब विनेश फोगाट उस प्रदर्शन में आगे थीं और उस समय भी सरकार ने कोई मदद नहीं की थी…”
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “पूरा देश सदमे में है। हमारी बेटी ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी।.जब दुनिया भर के एथलीट कुश्ती मैट पर अभ्यास कर रहे थे, तब वह कुश्ती में भारतीय महिलाओं के लिए न्याय मांगने के लिए धरने पर बैठी थीं. वह फिर भी फाइनल में पहुंची. चीजें कहां और कैसे गलत हुईं? क्या प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है?… कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन ठीक था… उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल मिलना ही चाहिए था”

पीटी उषा ने की विनेश फोगाट से मुलाकात

वहीं, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने परभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, “विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से अपील की है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके.”

ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat Parliament : विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्यता पर संसद में हंगामा,स्पीकर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news