नई दिल्ली श्री राम मंदिर में नये साल के 22 वें दिन अयोध्या में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम के बाल रुप के विग्रह की स्थापना होने जा रही है. इस शुभ अवसर का रामभक्त वर्षों से इंतजार कर रहे थे. अब वो सपना पूरा ही होने वाला है.भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर कोई अपने अपने तरीके से खुशी की इजहार कर रहा है. इस बीच प्रयागराज की एक बिटिया Skydiver Anamika Sharma ने वो कर दिखाया है जिसे देख कर आप वाह किये बिना नहीं रह पायेंगे

Skydiver Anamika Sharma ने रचा इतिहास
संगम नगरी प्रयागराज की रहने वाली 23 साल की बेटी अनामिक शर्मा ने अपने देश के दूर बैंकॉक की धरती पर वो कर दिखाया जिस देख कर आप अपनी उंगलिया चबाने पर मजबूर हो जायेंगे. अनामिका शर्मा ने 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाई और जिस समय वो 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगा रही थी, समय उसके कंधे पर भगवान श्री राम के नाम का ध्वज लहरा रहा था. बैंकॉक के आसमान में अनामिका ने भगवान श्रीराम नाम के ध्वज के साथ 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
कौन है अनामिका शर्मा ?
आपको बता दें कि प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा एक प्रोफेशनल स्काई डाईवर हैं और उन्हें पिछले साल ही भारत की यंगेस्ट प्रोफेशल स्काई डाइवर के रुप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है. अनामिका शर्मा को यूनाइडेट स्टेट पैराशूट ओसोसियेशन (USPA) से C कैटेगरी का लाइसेंस प्राप्त है. अनामिका ने इससे पहले भी कई बार इसी तरह के कुछ अनोखे कारनामें दिखाकर स्काई डायइविंग जैसे चुनौती भरे क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. अनामिका 10 साल की उम्र से स्काई डाइविंग कर रही हैं.
थाईलैंड में हनुमान जी का है विशेष महत्व
थाईलैंड दुनिया के उन चुनिंदा कुछ देशों में से एक है, जहां भगवान श्री राम और उनके भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा होती है. थाइलैंड के लोग हनुमान जी को अपना रक्षक मानते हैं. यही कीरण है कि जब अनामिका ने 13 हजार फीट की उंचाई से भगवान श्री राम के ध्वज के साथ छलांग लगाई तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.
अनामिका की उपलब्धि को परिवार मानता है श्रीराम का आशीर्वाद
अनामिका के परिवार को अपनी बेटी पर है. अनामिका के पिता सेना से रिटार्यड अफसर है. वो एक स्काइ डाइवर रह चुके हैं. पिता से ही प्रभावित होकर अनामिका ने भी स्काई डाइविंग को अपनाया और 10 वर्ष की छोटी उम्र से ही पिता के साथ कई बार स्काई डाइविंग कर चुकी है . स्काई डाइवर अनामिका की इस उपलब्धि से पूरा उसका पूरा परिवार बेहद खुश है . खासकर अनामिका की मां का कहना है कि वो अपनी बेटी के इस कारनामे से बेहद खुश हैं. उन्हें गर्व इस बात का है उनकी बेटी ने वो कर दिखाया है जिसे करने में इस उम्र के लड़के भी हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. अमानिका की मां का कहना है कि अनामिका की ये उपलब्धि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है.
अवसर मिले तो और लोग भी दे सकते हैं हैरतअंगेज रिजल्ट- अनामिका
वहीं खुद अमानिका शर्मा का भी कहना है कि उसने अपने तरीके से भगवान श्रीराम के मंदिर उद्घाटन को सम्मान दिया है. उसे हमेशा से स्काई डाइविंग पसमद रहा है और इस क्षेत्र म वो कुछ ना कुछ हैरतअंगेज करते रहना चाहती है. इसी क साथ अनामिका ने कहा कि इस समय युवाओं में स्काई डाइविंग का क्रेज है . अगर यूपी में लोगों को अवसर मिले तो यहां युवा एख से बढ़कर एक हैरतअंगेज रिजल्ट दे सकते हैं.