नई दिल्ली : अब जब कि ये लगभग साफ हो गया है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार 24 से 48 घंटों में आरजेडी को छोड़ बीजेपी के संग मिलकर बिहार में NDA की सरकार बनाने के लिए तैयारी हैं,तब आरजेडी के वरिष्ठ नेता Shivanand Tiwari का बयान सामने आया है , जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश के बार बार पल्टी मारने के बारे में बात की. समाचार एजेंसी ANI को दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो बातें कही जा रही है, उनपर भरोसा नहीं हो रहा है. जब तक ये हो नहीं जाता है, मान नहीं सकते क्योंकि जब नीतीश जी ने NDA छोड़ा था तो कहा था कि “ मर जाना कबूल है लेकिन उनके साथ जाना कबूल नहीं है”
#WATCH | Patna: On whether Nitish Kumar will go with NDA, RJD leader Shivanand Tiwari says, "…I can never imagine that Nitish Kumar will return (to NDA). How does he want history to remember him? How can he take such a step when even the BJP's office peon has also said that the… pic.twitter.com/5Che3xDbka
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Shivanand Tiwari – मैंने किया नीतीश कुमार को फोन…
शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंने जब ये सब सुना तो नीतीश कुमार से बात करनी चाही, उनके ऑफिस में फोन भी किया लेकिन उन्हें समय नहीं मिला. सीएम की तरफ से समय की कमी बता कर बाद में मिलने की बात कही गई. शिवानंद तिवारी ने कहा कि ये विश्वास करने लायक बात नहीं है कि जिस पार्टी ने उन्हें छोडने पर इतनी खराब भाषा का प्रयोग किया था,एक बार फिर से उसी पार्टी के साथ जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आम सभा में हजारों लोगों के सामने कहा कि नीतीश बाबू के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है. अगर वो आना भी चाहे तो उनके लिए सारे दरवाजे बंद हैं.
नीतीश के लिए दरवाजे सदा के लिए बंद हो चुके हैं, लेकिन खिड़की सदैव खुली रहेगी… https://t.co/eR1kYVMJSO
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) January 26, 2024
नीतीश कुमार के धुर विरोधी गिरीराज सिंह हुए असहज
हलांकि बीजेपी के कुछ नेता भी इस पार्टी इस फैसले को लेकर असहज दिख रहे हैं. बिहार के बेगुसराय के सासंद और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि उनके अच्छा लगने ना लगने से क्या होता है, पार्टी हित में जो हो रहा है वो ठीक है.
#WATCH | On Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar, Union Minister Giriraj Singh says, " I'm confident that central high command will take a decision as per the interest of the nation and party (BJP)…I am neither happy nor unhappy…I know that whatever the decision will be, I am… pic.twitter.com/1xv5g7rzf3
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आपक बता दें कि जब पिछली बार नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ते हुए आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी, तब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर निचले पायदन तक के नेताओं ने नीतीश कुमार के लिए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गये .वहीं खुद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें मर जना मंजूर होगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे. अब सोशळल मीडिया पर लोग उनके इस बयान को याद कर रहे हैं.
Nitish kumar hye… 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/6ORK3Jf65z
— Saurabh Raj (@sraj57454) January 26, 2024
राजनीतिक में कभी दरवाजे बंद नहीं होते …
राजनीति का खेल निराला है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में ममता बैनर्जी और कांग्रेस के रुप मे बदलाब के बाद गठबंधन कमजोर हो रहा है तो नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए के साथ जाने का फैसला कर लिया. सूत्रों की माने तो बिहार की सियासत में शनिवार का दिन बेहद खास हो सकता है. अगर लालू प्रसाद यादव विधायकों के जोड़ने में सफल हो जाते हैं तो स्थिति अलग होगी , लेकिन अगर लालू प्रसाद यादव बाकी बचे 4 विधायकों का इंतजाम नही कर पाते हैं तो एक से दो दिन के अंदर बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बन सकती है. नीतीश कुमार सीएम और सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं.