कर्नाटक सरकार में हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री सी सोमन्ना की एक बेहद शर्नाक हरकत सामने आई है . मंत्री ने क फरियादी महिला को उसकी फरियाद सुनन क जगह पर थप्पड जड़ दिया. बताया जा रहा है कि जमीन के मालिकाना हक को लेकर महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी अपील लेकर पहुंची थी.मंत्री तक अपनी अपील पहुंचाने के लिए थप्पड़ खाने के बाद भी महिला ने मंत्री के पैर छुए. अब मंत्री की शर्ननाक हरकत वायरल है.
कर्नाटक सरकार में हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री सी सोमन्ना की शर्मनाक हरकत , फरियाद लेकर आई महिला को मंत्री ने जड़ा थप्पड़. थप्पड़ के बाद भी महिला ने मंत्री के पैर छुए.जमीन के मालिकाना हक को लेकर महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी अपील लेकर पहुंची थी. pic.twitter.com/5j8dYWeVfz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 23, 2022