Friday, July 4, 2025

Sanjay Raut ने बीजेपी पर साधा निशाना, देश डुबानेवाले के हाथ में है महाराष्ट्र

- Advertisement -

मुंबई : संजय राउत Sanjay Raut ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने सामना पत्रिका में लिखा है कि देश डुबानेवाले के हाथ में महाराष्ट्र है. जब उनसे इस का मतलब पूछा गया तो संजय राउत Sanjay Raut ने कहा कि मैं तो पूरे देश की बात बता रहा हूं. प्रधानमंत्री ने भोपाल में कहा था कि हमारे विरोधी देश को डुबाने वाले लोग हैं और इस सिलसिले में महाराष्ट्र का जिक्र किया था. संजय राउत Sanjay Raut ने कहा कि अजित पवार पर 70 हजार करोड़ घोटाले का आरोप है. छगन भुजबल बेल पर छूटे हैं. हसन मुश्रीफ जेल की तरफ जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये देश को डुबाने वाले लोग हैं. लेकिन वही देश को डुबाने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी में गए और उनको महाराष्ट्र का सूत्रधार बनाकर उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

Sanjay Raut- बीजेपी राज्य स्तरीय पार्टियों को “नष्ट” करने पर तुली है

शरद पवार के बयान पर संजय राउत ने समर्थन किया और कहा कि बीजेपी की यह योजना है. पूरे देश में जो लोकल पार्टी है, लोकल प्रादेशिक पार्टी उनको खत्म करने का बीजेपी का षड्यंत्र है. इसलिए सब पार्टियों को तोड़ना और उन्हें अपने पार्टी में लाकर बीजेपी के वॉशिंग मशीन में डालकर उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त करना यह षड्यंत्र है.

पश्चिम बंगाल हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेवार

संजय राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि पश्चिम बंगाल में हमेशा हिंसा जारी रहे. उन्होंने कहा कि मणिपुर के बारे में आप क्या बोलोगे. वहां किसकी सरकार है. बीजेपी की सरकार है. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच होनी चाहिए. सीबीआई आपकी है. एनआईए आपकी है. ईडी आपकी है लेकिन जांच किसकी होती है जांच होती है आपके राष्ट्रीय विरोधियों की. अब अजित पवार,हसन मुश्रीफ प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, तटकरे की जांच बंद हो जाएगी और जांच होगी आप पार्टी के नेता, शिवसेना के नेता, तमिलनाडु के नेता की.

कल के लुटेरे आज ईमानदार

प्रधानमंत्री के बयान कांग्रेस मतलब loot ki dukaan, jhooth ka bazaar.  इसपर संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री वो अपने बारे में बोल रहे हैं कांग्रेस का नाम गलती से लिया है. लूट और झूठ बोलने वाले का राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में चल रहा है और आप लोगों ने चलाया है. कल तक जो लुटेरे थे वह अब आपकी पार्टी में आए हैं. किस कांग्रेस की बात आप कर रहे हो. कांग्रेस तो सत्ता में नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news