भले ही राज्य सभा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी महिला आरक्षण बिल का समर्थन कर रही है. लेकिन OBC आरक्षण को लेकर उसकी आवाज़ अब भी बुलंद है. महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं को अलग से आरक्षण दिए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर हमला भी बोला है. एसपी सांसद डिंपल यादव और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि जब बीजेपी OBC वोटों के जरिए ही 9 साल से राज कर रही है तो वो OBC महिलाओं के लिए आरक्षण में आरक्षण का प्रवाधान क्यों नहीं कर रही है.
आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?-डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?.”
#WATCH जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव pic.twitter.com/FRNdLwc2O0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
किसके दबाव में चुप है बीजेपी के OBC सांसद और विधायक-अखिलेश यादव
वहीं महिला बिल के समर्थन का एलान कर चुकें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा सवाल पूछते हुए एक्स पर एक पोस्ट डाला है. अखिलेश ने पूछा-“महिला आरक्षण पर भाजपा के OBC सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों व सदस्यों की चुप्पी की वजह वो ख़ुद हैं या फिर पार्टी का दबाव.”
महिला आरक्षण पर भाजपा के OBC सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों व सदस्यों की चुप्पी की वजह वो ख़ुद हैं या फिर पार्टी का दबाव।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2023
आपको याद दिला दें प्रधानमंत्री मोदी खुद को ओबीसी समाज से बताते है. बीजेपी का दावा है कि उसे ओबीसी समाज की सबसे ज्यादा चिंता है क्योंकि उन्होंने देश को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया है.
ये भी पढें-Women Reservation Bill: राज्य सभा में चर्चा जारी, नड्डा बोले- आज अगर पास हो…