Thursday, October 30, 2025

17 बच्चों को बंधक बनाने वाले वाले रोहित आर्या की अस्पताल में मौत, बच्चों की बचाने के दौरान लगी थी गोली

- Advertisement -

Mumbai kidnapper dead : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हैरान करने वाली एक खबर आई है. यहां एक सरफिरे ने 17 बच्चो को बंधक बन लिया . बच्चों को छुड़ाने के दौरान हुई गोलीबारी में उसे गोली लगी .बच्चों को छुड़ाने के बाद पुलिस किडनैपर रोहित को अस्पताल ले गई जहां , जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बंधक बच्चों को छुड़ाने के दौरान आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद  पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया जिसमें रोहित को गोली लगी थी और वो बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Mumbai kidnapper dead : कौन था रोहित आर्या ?

50 साल के रोहित आर्या मूल रुप से पुणे के रहने वाले थे और महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग के एक प्रोजेक्ट से जुड़े थे. उनका कहना था कि इस प्रोजेक्ट के लिए उनसे काम करा लिया गया लोकिन उनका करोड़ों का भगतान नहीं किया गया था. उनकी पत्नी का कहना है कि पिछले साल अगस्त के महीने में अपनी मांगों को लेकर वो एक महीने तक भूख हड़ताल पर भी रहे बैठे थे. बाद में तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रोहित आर्या की पत्नी अंजलि आर्य का कहना है कि तत्कालीन सरकार ने उनके पति के करोड़ों रुपये के कर्ज का भुगतान नहीं किया जिसके कारण वो काफी परेशान हो गये थे.

यूट्यूबर बनकर बच्चों को आडिशन के लिए बुलाया

रोहित आर्या ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए प्लान बनाया. एक स्टूडियो में करीब 100 बच्चो को ऑडिशन के लिए बुलाया और उनमें से 17 बच्चों को जबर्दस्ती अपन पास रोक लिया.   फिर एक वीडियो जारी करके पुलिस को अपनी मांग बताई और इसी शर्त पर बच्चो को छोड़ने की बात कही. उसने वीडियो मे कहा कि वो कुछ लोगों से बात करना चाहता है. उसने अपने वीडियो मे कहा कि वो कोई आतंकवादी नहीं है, उसकी मांगे नैतिक है.वो इन बच्चो के बदले कोई पैसे की मांग नहीं कर रहा है बल्कि केवल अपनी बात उन तक पहुंचाना चाहता है . मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और चारो तरफ से नाकेबंदी कर ली गई. बच्चों के छुड़ाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया गया. स्पेशल कमांडो ने सभी बच्चों को सही सलामत रिहा करा लिया.इस दौरान रोहित आर्या को भी गोली लगी और वो बुरी तरह से जख्म हो गया और बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news