Saturday, November 9, 2024

RJD on Mandir: अयोध्या में बीजेपी ब्लास्ट करवा सकती है-अजय यादव, कलम और किताब देने वालों को जीभ काटने की धमकी दे रहे हैं-फतेह बहादुर

पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), बीजेपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे प्रचार का जवाब आरजेडी स्कूल बनाम मंदिर को मुद्दा बना कर देना चाह रही है. आरजेडी चाहती है वो राज्य में शिक्षा, रोजगार और विकास के मुद्दे पर अड़ी रहे. इसी कड़ी में आरजेडी के विधायक एक के बाद एक बीजेपी के मंदिर एजेंडे के खिलाफ बोल रहे है. पहले फतेह बहादुर सिंह ने सावित्री बाई फुले के बयान के जरिए राम मंदिर को स्कूल से जोड़ा उसके बाद खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछा की बीमार पड़ोगे तो कहा जाओगे और अब गया के अथरी से आरजेडी विधायक अजय यादव ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी खुद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बम बलास्ट करा सकती है.

बीजेपी अयोध्या में करा सकती है बलास्ट- अजय यादव

वहीं गया के अथरी से आरजेडी विधायक अजय यादव ने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर एक राजनीतिक मुद्दा है. उन्होंने आशंका जताई की, “अयोध्या में बीजेपी ब्लास्ट करवा सकती है, और कह सकती है कि ये पाकिस्तान के आतंकवादियों ने किया. जिससे मुसलमानों का नाम लगाया जा सकें ”

“जिसने पत्नी को छोड़ा वो करेंगे मर्यादा पुरुषोत्तम की प्राण-प्रतिष्ठा”

आरजेडी विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर विवादित बयान भी दे डाला. अजय यादव ने कहा, “जिसने पत्नी को छोड़ा वो करेंगे मर्यादा पुरुषोत्तम की प्राण-प्रतिष्ठा करेगे”

आपके हाथ में कलम और किताब देने वालों को जीभ काटने की धमकी दे रहे हैं.

वहीं फिर एक बार फतेह बहादुर सिंह ने भी सावित्रीबाई फुले का बयान दोहराते हुए कहा कि मंदिर या स्कूल चुनाव आपको करना है. जो लोग आपके हाथ में कलम और किताब देने की बात कर रहे हैं उन्हें जीभ काटने की धमकी दी जा रही है.

मुसलमान वोटों के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं तेजस्वी-नितिन नवीन

वहीं बिहार में शिक्षा मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री और दूसरे आरजेडी नेताओं के अयोध्या में मंदिर को कर आ रहे बयानों पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव ये मुसलमान वोट के लिए कर रहे है लेकिन उनका MY भी टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें-RJD Vs JDU on Ram Mandir: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान, अब एकलव्‍य का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news